आगरा में शाहगंज पुलिस और नेताओं के दबाव से घर छोड़ने को मजबूर विकलांग पिता और विकलांग बेटी घर न बेचने पर जबरिया थाने मैं बिठाया
आगरा में शाहगंज पुलिस और नेताओं के दबाव से घर छोड़ने को मजबूर विकलांग पिता और विकलांग बेटी घर न बेचने पर जबरिया थाने मैं बिठाया
₹ *5000 लेकर छोड़ा विकलांग -थाना प्रभारी शाहगंज पर आरोप*
*पुलिस के डर से विकलांग परिवार सहित घर छोड़ने को मजबूर*
आगरा। वाराणसी की आवाज। आगरा में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था नवंबर 2022 को लागू की गई थी। जनता में एक संदेश गया था कमिश्नरेट व्यवस्था होने पर आगरा में पुलिस पर अंकुश लग सकेगा। इस 19 महीने की कार्रवाई में आगरा शहर के तेज तर्रार पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गोड़ ने भ्रष्ट कर्मचारियों ,मुंशी ,सिपाही दरोगाओ पर कड़ी कार्रवाई कर निलंबन किया था। जिससे पुलिस विभाग में हलचल सी मच गई थी पब्लिक को विश्वास हो गया था कि अब कोई भी पुलिस कर्मचारी जनता के साथ अभद्र व्यवहार और फर्जी मुकदमे आदि नहीं लगा सकेगा। लेकिन पुलिस कमिश्नर आगरा के सख्त आदेश होने की बावजूद उनके आदेशों की आवहेलना कर रहे शाहगंज थाना प्रभारी का एक मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार, सानू आलिया पत्नी समीरूद्दीन निवासी हुई की मंडी थाना शाहगंज आगरा अपने मकान को बचाने के लिए आला अधिकारियों के न्याय के लिए चक्कर काट रही है आज सानू आलिया ने पुलिस कमिश्नर आगरा को प्रार्थना पत्र देकर थाना शाहगंज प्रभारी व गुंडों के उत्पीड़न से बचाने की गुहार लगाई है। सोनू आलिया का कहना है कि वह अपने मकान में विकलांग पति समीउद्दीन व बच्चों के साथ रहती है। सोनू आलिया के एक बेटी सुमाईला उम्र 6 वर्ष दिमाग कैंसर की मरीज है, बेटा भी विकलांग है। पति के एक्सीडेंट हो जाने से पति भी विकलांग है। पति के विकलांग हो जाने के बाद से पड़ोसी द्वारका प्रसाद उर्फ बॉबी सोनू आलिया पर बुरी नजर रखता था कई बार गंदी हरकतें भी की। जिसकी शिकायत संबंधित थाना शाहगंज में की लेकिन हाजा थाना ने उसकी सुनवाई नहीं की। पड़ोसी द्वारका प्रसाद उर्फ बॉबी सोनू आलिया के मकान पर नजर रखे हुए था और बेचने के लिए कई बार दबाव बनाया। लेकिन सोनू आलिया ने मना कर दिया। इस पर पड़ोसी द्वारका प्रसाद उर्फ बॉबी ने थाना शाहगंज प्रभारी व कई नेताओं से सांठगांठ कर सोनू आलिया के पति को थाने में 11: 3: 2023 को बंद रखा। सोनू आलिया का कहना है कि वह पति को छुड़वाने के लिए थाना प्रभारी शाहगंज से काफी आरजू मिन्नतें की। थाना प्रभारी शाहगंज ने उसके पति और सोनू आलिया को काफी गाली गलौज और धमकाया और कहा कि मकान द्वारका प्रसाद और बॉबी को बेच दे नहीं तो तेरे पति को जेल में कई फर्जी मुकदमे लगाकर सडा देंगे। सोनू आलिया ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा उसके विकलांग पति समीउद्दीन को उनके ड्राइवर ने थाना प्रभारी के इशारे पर ₹5000 लेकर छोड़ा ।सोनू अलीया का कहना है कि वह थाना शाहगंज पुलिस, द्वारका प्रसाद उर्फ बॉबी व गुंडो से काफी भयभीत है सोनू वालिया का कहना है की उसने थाना प्रभारी शाहगंज द्वारका प्रसाद उर्फ बॉबी व गुंडो से अपने बचाव के लिए आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है लेकिन अभी तक मुझे कोई इंसाफ नहीं मिला आज पुलिस कमिश्नर महोदय आगरा को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है शायद इंसाफ मिल सके। सोनू वालिया प्रकरण में हमारे संवाददाता ने जानकारी करने के लिए थाना शाहगंज प्रभारी निरीक्षक की सीयूजी नंबर पर कॉल किया फोन को रिसीव नहीं किया गया। देखना यह है कि आखिर कब तक सोनू आलिया को न्याय मिलेगा।