•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Prayagraj ACP Kotwali inspected the Moharram procession route and gave instructions to remove encroa In Agra the anti corruption team caught a clerk of the district basic education department red hande

आगरा में एंटी करप्शन टीम ने 25 000 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा जिला बेसिक शिक्षा विभाग का बाबू

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आगरा में एंटी करप्शन टीम ने 25 000 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा जिला बेसिक शिक्षा विभाग का बाबू


आगरा। वाराणसी की आवाज। बेसिक शिक्षा विभाग में पहले भी कई भ्रष्टाचार के मामले अखबार की सुर्खियां बने थे वही एक मामला आज प्रकाश में आया है की एंटी करप्शन टीम ने जिला बेसिक शिक्षा विभाग के एक बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग में कार्यरत बाबू बृज राज सिंह ने पूर्व संविदा कर्मी धर्मेंद्र सिंह के पिता से ₹50000 की रिश्वत मांगी थी। धर्मेंद्र ने उस बाबू को ₹25000 पर राजी कर लिया। इधर एंटी करप्शन टीम को भी सूचित कर दिया। एंटी करप्शन टीम ने बाबू बृजराज सिंह को ₹25000 की रिश्वत लेते स्टेट बैंक चौराहे से गिरफ्तार किए जाने की चर्चा है। मामले की एफआईआर रिफाइनरी थाने में दर्ज कराई गई है। जन चर्चा में है की बीसीए की कार्रवाई से जुड़े कर्मचारियों ने साजिश कर बाबू बृजराज सिंह को फसाया है। बीएससी द्वारा संविदा का नवीनीकरण न करने से धर्मेंद्र ने बाबू को फसाया। इस मामले में दो निलंबित शिक्षकों के भी षड्यंत्र में शामिल होने की आशंका है निलंबित शिक्षकों पर आरोपी बाबू बृजराज ने गाली गलौज करने पर मुकदमा दर्ज कराया था। एंटी करप्शन टीम में शामिल रही इंस्पेक्टर कल्पना गौतम ने बताया बाबू बृजराज सिंह को सुबह 10:00 बजे लगभग 25000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है टीम में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार,पूजा शर्मा, संजय राय राज किशोर आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)