•   Saturday, 19 Apr, 2025
In Mirzamurad area on Varanasi Prayagraj National Highway 3 Kanwariyas were killed in a collision be

वाराणसी प्रयागराज नेशनल हाईवे पर मिर्जामुराद क्षेत्र में सोमवार को खजुरी में दो बाइक की टक्कर में 3 कांवड़ियों की मौत हो गई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी प्रयागराज नेशनल हाईवे पर मिर्जामुराद क्षेत्र में सोमवार को खजुरी में दो बाइक की टक्कर में 3 कांवड़ियों की मौत हो गई

वहीं, इस हादसे में 2 कांवड़िए घायल हो गए। दोनों बाइक पर सवार पांचों कांवड़िए हाईवे की आरक्षित लेन से आ रहे थे। दोनों बाइक में आमने-सामने टक्कर हुई।हादसे की सूचना पाकर मिर्जामुराद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दोनों कांवड़ियों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं, हादसे में जान गंवाने वाले तीनों कांवड़ियों की शिनाख्त का प्रयास जारी है।

दूसरी बाइक पर सवार तीन कांवरिये जलाभिषेक के बाद प्रयागरोज की ओर जा रहे थे। खजुरी ओवरब्रिज के पास दोनों बाइकों जबरदस्त भिड़ंत हुई। बाइक सवार लोग 15 फीट दूर तक घिसटते हुए गए। दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। मौके पर तीन कांवरियों की मौत हो गई।हाईवे पर दूर-दूर तक खून फैल गया। नजारा इतना दर्दनाक था कि कई कांवरिये सहम उठे। स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और घायलों को आनन-फानन अस्पताल भिजवाया। हादसे की सूचना पर एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।

रिपोर्ट- संजय कुमार गुप्ता. संवाददाता थाना कपसेठी. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)