•   Sunday, 20 Apr, 2025
In Pilibhit district with the connivance of JE and contractor a large scale scam is being done in the construction of the

पीलीभीत जनपद में जेई व ठेकेदार की मिलीभगत से नाली निर्माण में किया जा रहा है बड़े स्तर का घोटाला

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जेई व ठेकेदार की मिलीभगत से नाली निर्माण में किया जा रहा है बड़े स्तर का घोटाला

 

पीलीभीत तहसील अमरिया के ग्राम पिंजरा भवन पुरी मैं विधायक निधि से आरसीसी का रोड डाला जा रहा है जिसमें साइटों में नाली जो बन रही है उसमें पीला ईट और नदी का बालू लगा रहा है गांव वालों की शिकायत करने पर भी ठेकेदार रमन गोयल अपना काम धांधली से कर रहा है ठेकेदार रमन गोयल जे ई वेद प्रकाश की मिलीभगत से काम हो रहा है आज जब पत्रकार पिंजराभवन पुरी पहुंचे  गांव के पूर्व प्रधान और गांव के लोगों ने वाइट दी और कहां हमने ठेकेदार से कई बार मना किया है कि यह काम गलत कर रहे हैं तो ठेकेदार रमन गोयल ने कहा आपका इसमें एक्शन कुछ नहीं है मैं जो भी लगा रहा हूं वह मेरा काम है आप लोगों का काम नहीं है जब पत्रकार की फोन पर बात जेई वेद प्रकाश से हुई वेद प्रकाश ने कहा पीला ईट नदी का बालू लगा रहे हैं यह गलत है पत्रकार ने वेद प्रकाश जीई की रिकॉर्डिंग भी भी कर ली गई है रमन गोयल ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है और गांव वालों से यह कहता है कि आपसे जो कर मिले वह कर लो।

रिपोर्ट- सर्वेश कुमार. जिला संवाददाता पीलीभीत
Comment As:

Comment (0)