वाराणसी सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में खुशी सिंह ने किया टाप द्वितीय स्थान पर रही स्नेहा पाण्डेय परिजनों सहित विद्यालय परिवार में दौड़ी खुशी की लहर मिल रही बधाईयां


वाराणसी सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में खुशी सिंह ने किया टाप द्वितीय स्थान पर रही स्नेहा पाण्डेय परिजनों सहित विद्यालय परिवार में दौड़ी खुशी की लहर मिल रही बधाईयां
रोहनिया-रोहनिया क्षेत्र के जक्खिनी स्थित राजकीय अभिनव इंटर कालेज की छात्रा खुशी सिंह ने सीबीएससी बोर्ड के इंटरमीडिएट की परिक्षा में 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में टाप किया है।परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सिहोरवा दक्षिणी निवासिनी खुशी सिंह के परिजनो सहित शुभ चिन्तक खुशी से झूम उठे है।खुशी को मिली इस सफलता के लिए बधाईयों का तांता लगा गया है।इस सन्दर्भ में खुशी के दादा महाराज नारायण सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि खुशी अपने पढ़ाई के प्रति खासी गम्भीर रहती थी कोई कोचिंग नही करती थी स्वयं पढ़ाई व शिक्षक-शिक्षिकाओं के बदौलत कालेज में टॉप की है।खुशी सिंह के कालेज में टाप करने पर राजकीय अभिनव इंटर कालेज के शिक्षको ने खासी बधाई ज्ञापित किया है।खुशी सिंह उच्च शिक्षा ग्रहण कर बड़े पद पर आसीन होने की तमन्ना रखती है।कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉप करने पर घर के बुजुर्गों सहित माता पिता चाचा चाची को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर आशीर्वाद ली।वही इंटर में द्वितीय स्थान पर ढंढोरपुर की रहने वाली छात्रा स्नेहा पाण्डेय,तृतीय स्थान पर सोनम मौर्या,चतुर्थ स्थान पर श्वेतिका उपाध्याय रही।खुशी का इजहार करने वालों में प्रमुख रूप से महाराज नारायण सिंह,सुरेंद्र,जितेंद्र,योगेंद्र, संजय,कुसुम,सपना,सुहाना,भावना,रजनीश,धनंजय,रति,ध्रुव,ओम,अदिति आदि लोग रहे।
रिपोर्ट- कमलेश गुप्ता. संवाददाता थाना रोहनिया. वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
