वाराणसी मिर्जामुराद में साइकिल सवार दो युवकों की ट्रक से कुचलकर मौत ग्रामीणों ने किया चक्काजाम


वाराणसी मिर्जामुराद में साइकिल सवार दो युवकों की ट्रक से कुचलकर मौत ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
वाराणसी:-मिर्जामुराद थाना अंतर्गत कछवां-कपसेठी मार्ग पर छतेरी गांव के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर कर इरफान अली (19) व कैफ अंसारी (18 ) नामक साइकिल सवार युवकों की मौत हो गयी। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर चक्का कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
मिर्जामुराद के छतेरी गांव निवासी स्व.जमील अहमद के तीन पुत्रो में दूसरे नम्बर का पुत्र इरफान अली व अकबाल अंसारी का पुत्र कैफ अंसारी पावरलूम पर बुनकरी का काम करते थे।
प्रातः दोनों टहलने व शौच करने के लिये साइकिल पर घर से निकले थे। दोनों घर से कछवांरोड चौराहा की ओर आ रहे थे कि कछवां रोड से कपसेठी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी।
रिपोर्ट:-डा सुनील जायसवाल
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
