In the meeting of Varanasi Sindhi Central Panchayat there was an in depth discussion on the democratic selection of new office bearers and the election officer was appointed


वाराणसी सिंधी सेंट्रल पंचायत की बैठक में लोकतांत्रिक तरीके से नए पदाधिकारियों के चयन पर गहन चर्चा चुनाव अधिकारी हुए नियुक्त
वाराणसी। अर्दली बाजार निवासी सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश बदलानी की अगुवाई में महमूरगंज स्थित एक लान में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बनारस के विभिन्न क्षेत्रों के मुखिया, पंचायत सदस्य और गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य था आगामी पंचायत चुनावों के लिए नए पदाधिकारियों का लोकतांत्रिक तरीके से चयन सुनिश्चित करना।
लोकतांत्रिक चयन पर जोर
बैठक में मंचासीन अध्यक्ष ओमप्रकाश बदलानी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र लालवानी, महामंत्री हीरानंद लखमानी, और जयप्रकाश लालवानी ने कहा कि अब तक कुछ विशिष्ट लोगों के निर्णय से पदाधिकारियों का चयन किया जाता था। लेकिन इस बार नए नियमों के तहत चुनाव होंगे, जिसमें प्रत्येक पदाधिकारी का चयन वोटिंग के आधार पर होगा।
चुनाव अधिकारी नियुक्त
ब्रह्मानंद पेशवानी को चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है, जिन्हें पूर्व चुनावों का महत्वपूर्ण अनुभव है।
उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के संबंध में सभा को बताया कि प्रत्याशी और वोटरों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
साथ ही, नए पदाधिकारियों की आयु सीमा 50 से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उनके पास कम से कम दो वर्षों का समाजसेवा या धार्मिक संस्थानों का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा, कोई भी पदाधिकारी किसी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं होना चाहिए और न ही किसी मामले में वांछित हो।
पूर्व मुखिया की प्रतिक्रिया
जब पूर्व मुखिया हासा नंद बदलानी से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया ली गई, तो उन्होंने कहा कि पहले विशिष्ट मुखियों द्वारा सहमति से नए मुखिया का चयन किया जाता था, जिससे समाज एक परिवार की तरह जुड़ा रहता था। उन्होंने नए नियमों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ लोग अब समाज को बांटने के लिए नई-नई चीजें प्रस्तुत कर रहे हैं, जो समाज के हित में नहीं है। उन्होंने सभी से मिल-जुलकर सहमति से कार्य करने की अपील की।
सिंधी समाज के उपस्थित गणमान्य लोग
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हेमंत तलरेजा, शंकर विशनानी, श्रीचंद पंजवानी, कमलेश छुगानी, पांडेपुर से भावन दास, हरि राजवानी, महेश आहूजा, नवीन रूपानी, राजेश रूपानी, श्याम खेवानी, विजय वाधवानी, चंदन राम रख्यानी, रवि घावरी, बंटी लालवानी, मोहन बदलनी, अनिल आहूजा, लालचंद हेमलानी, अनूप बदलानी सहित सैकड़ों की संख्या में सिंधी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में सभी ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का समर्थन करते हुए, निष्पक्ष चुनाव कराने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
वाराणसी मंडुआडीह पुलिस समय से नही पहुचती

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया

विभागीय डिप्रेशन के शिकार क्राइम ब्रांच वाराणसी में तैनात 52 वर्षीय पुलिस इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर दी जान
.jpg)