•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Independence Yatra rally and various programs organized on Shaheed Chandrashekhar Azad Jayanti

शहीद चन्द्रशेखर आजाद जयंती पर स्वतंत्रता यात्रा रैली और विविध कार्यक्रमों का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

शहीद चन्द्रशेखर आजाद जयंती पर स्वतंत्रता यात्रा रैली और विविध कार्यक्रमों का आयोजन

प्रयागराज। वाराणसी की आवाज। शहीद चन्द्रशेखर आजाद जयंती के अवसर पर मंगलवार को शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ और जिला प्रशासन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता यात्रा रैली, पुष्पांजलि/श्रद्धांजलि, राष्ट्रधुन का वादन, अभिलेख प्रदर्शनी, विचार गोष्ठी, नाटक का मंचन तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र, दयालु जी ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर बलिदानियों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने शहीद चन्द्रशेखर आजाद की वीरता को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क के गेट नं-1 से गेट नं-3 तक स्वतंत्रता यात्रा रैली से हुई, जिसे राजेन्द्र मिश्रा, महानगर अध्यक्ष भाजपा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली में स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों, कलाकारों और भारत स्काउट के सदस्यों सहित गणमान्यजन शामिल हुए। इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रप्रेम को दर्शाते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

शहीद चन्द्रशेखर आजाद पर आधारित नाट्य प्रस्तुति को भी दर्शकों ने भरपूर सराहा। इसके अतिरिक्त, शहीदों से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ओमप्रकाश जायसवाल के सुपुत्र राजू मरकरी को मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा, मंत्री ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में वृक्षारोपण भी किया।

कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज, और मंच संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन गुलाम सरवर, पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज, द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार गौड़, नीरज त्रिपाठी, अनिल कुमार गुप्ता अन्नू भईया, अवधेश गुप्ता, श्याम पाण्डेय, रंगबलि पटेल, कुंवर किसान मोर्चा, अजय प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र यादव, अनुपम परिहार, लेखराज पटेल, उमेश कनौजिया, श्याम सुंदर गौड़, हरिश्चंद्र दुबे, विकास यादव, रोशन लाल, अजय कुमार मौर्या, शुभम कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और अध्यापकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)