चन्दौली भारत सरकार के द्वारा आयोजित उद्यमी भारत समारोह में सामिल होकर बढाया जिले का मान


Varanasi ki aawaz
चन्दौली भारत सरकार के द्वारा आयोजित उद्यमी भारत समारोह में सामिल होकर बढाया जिले का मान
चंन्दौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य, सतीश गुप्ता व रामेश्वर गुप्ता विज्ञान भवन दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री के अध्यक्षता मे आयोजित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा किये गए इस कार्यक्रम मे जिले के तीनों उद्योगपति सामिल होकर जिले के उद्योग ब्यापार मंडल का प्रतिनिधित्व कर जिले का मान बढाया।
रिपोर्ट- अनिल दुबे.चन्दौली
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
