वाराणसी बाबा के भक्तों को दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्था ने बांटे प्रसाद


वाराणसी बाबा के भक्तों को दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्था ने बांटे प्रसाद
भक्तों की सेवा करना हमारा सौभाग्य - संतोषी शुक्ला ||
वाराणसी :- आदि देव महादेव के सबसे प्रिय महीने सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बोम बम और हर-हर महादेव के नारे के साथ सारे भक्त बाबा दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे हुए थे। इस दौरान आयी हुई भारी भीड़ को देखते हुए सामाजिक संस्था दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान ने चौक के पास एक निशुल्क शिविर लगाया है। जिसमें बाबा दरबार में आये हुए शिव भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
संस्था की ओर से बाबा दरबार में आये भक्तों को फलाहार प्रसाद का वितरण किया गया। संस्था की अध्यक्ष संतोषी शुक्ला ने कहा कि संस्था का यह छोटा प्रयास है, जिससे सावन माह में बाबा के भक्तों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। संस्था ऐसे कार्यों में हमेशा से रुचि रखती है । बाबा के दरबार में दूर-दूर से आये हुए भक्तों की सेवा कर उन्हें प्रसाद वितरित कर हम अपने आपको काफी सौभाग्यशाली समझ रहे हैं ।
मौके पर दीपू शुक्ला उपेंद्र जायसवाल, इलाका सिंह, मनीष सिंह,सुधीर यादव,धीरज मिश्रा, अमित राय, मनोज कुमार, अरुण मिश्रा, ब्रजेश कुमार,रेखा विश्वकर्मा, मनोज देव, एवं समस्त दीक्षा परिवार के सहयोगी दल ||
रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
