जौनपुर में सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जा हटाने का निर्देश


जौनपुर में सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जा हटाने का निर्देश
जौनपुर। वाराणसी की आवाज। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डाo अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में तहसील मड़ियाहूं के सभागार में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनसामान्य की शिकायतों को सुनते हुए मौके पर ही उनकी समस्या का निस्तारण कराया गया।
जिलाधिकारी के समक्ष कुल 86 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तथा शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की 06 संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।
जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर अवैध सरकारी जमीनों पर कब्जा हटाने हेतू कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने जमीनों के सामांकन करने के लिए भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में समय से उपस्थित होकर जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी डाo लक्ष्मी सिंह, उप जिलाधिकारी कुणाल गौरव, मौजूद रहे।

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
