जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने थाना कोतवाली थाना बदलापुर का किय औचक निरीक्षण


जौनपुर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने थाना कोतवाली थाना बदलापुर का किय औचक निरीक्षण
जौनपुर:-निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा गहनता से अपराध रजिस्टर, तामिला रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, एससी एसटी रजिस्टर, गैंगस्टर रजिस्टर की बारीकी से निरीक्षण किया गया।
त्यौहार रजिस्टर को अपडेट कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीट सूचना व्यवस्था मजबूत की जाए। उन्होंने असलहों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। लंबित विवेचना की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और पाया कि विवेचना की स्थिति अच्छी है। तामिले के मामले में स्थिति संतोषजनक मिली।
जिलाधिकारी द्वारा अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। आगंतुकों के लिए बैठने एवं पेयजल की उचित व्यवस्था रहे।
उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न एवं पास्को एक्ट के मामलों में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और शिकायतकर्ता से अच्छा व्यवहार रखते हुए मामलों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। थाना समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों पर प्राथमिकता के तौर पर प्रभावी कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लालबहादुर, क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह, थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता.जौनपुर
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
