•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Jaunpur People Party of India handed over a memorandum addressed to the Honble President to the Dist

जौनपुर पीपुल पार्टी आफ इण्डिया ने देश मे बढ रहे लैंगिक एवं जातिय हिंसा के अपराध के संबंध मे महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

महिलाओं और पिछड़े वर्ग पर अन्याय का विरोध
                     
जौनपुर। पीपुल पार्टी आफ इण्डिया ने देश मे बढ रहे लैंगिक एवं जातिय हिंसा के अपराध के संबंध मे महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को बुधवार को सौपा। 
        

ज्ञापन में कहा गया कि मुंबई तथा कोलकाता की घटनाओं से सभी लोग गहरे सदमे में है। आये दिन महिलाओं तथा पिछड़े वर्ग पर होनेवाले बढते अन्याय और अत्याचार  के बारे मे हर भारतीय के मन मे संदेह निर्माण करने के लिए पर्याप्त है।   उपरोक्त घटनाओ को अंकित कर   आपका ध्यानाकर्षण करना चाहते है की मूलरूप से हमारे समाज की पुरुषप्रधान एवं जातिवादी मानसिकता इसके लिए जिम्मेदार है। 
          महिलाओ एवं पिछड़े वर्ग पर होनेवाले अन्याय-अत्याचार का मूल कारण हमारी जातिय और वर्णश्रेष्ठता से ग्रसित मानसिकता में है। आजादी के ७५ साल बाद भी संविधान में निहित श्सामाजिक समता का सूत्र आज भी मृगजल प्रतित होता दिखाई दे रहा है। फुले-शाहू- आंबेडकर के विचारों पर चल, संविधान को शत-प्रतिशत लागू करने के इरादे से पार्टी निवेदन करती है की महिलाओ एवं पिछड़ो पर होनेवाले अन्याय- अत्याचार के मामले किसी व्यक्ति या समूह से हुए अपराध न मानकर यह अपराध यहा की जातीय पुरुष प्रधान व्यवस्था ने देश एवं संविधान के विरुद्ध किये हुए राजनैतिक अपराध  मान कर दोषियों पर उचिन कार्रवाई करने का  निवेदन करते है। जिलाध्यक्ष बदरे आलम, मिठाई लाल, सरवर हुसैन, पलक धारी, असलम आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- हृदय नरायण जायसवाल, जौनपुर
Comment As:

Comment (0)