•   Thursday, 10 Apr, 2025
Jaunpur seven cattle smugglers arrested 17 cows recovered

जौनपुर सात पशु तस्कर गिरफ्तार 17 गोवंश बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर सात पशु तस्कर गिरफ्तार 17 गोवंश बरामद

जौनपुर:- बदलापुर एवं महराजगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार की रात वध हेतु ले जाए जा रहे 17 गोवंश बरामद करते हुए मौके से सात तस्करों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। सातो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया। 
 प्रभारी निरीक्षक बदलापुर योगेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की पशु तस्कर रात में सूचना मिली कि कुछ ही देर में महराजगंज की तरफ से पशु तस्कर मवेशियों को लेकर निकल रहे हैं। उन्होंने घटना की सूचना थानाध्यक्ष महराजगंज संतोष कुमार शुक्ला को दी। खुद पुलिस फोर्स के साथ इंदिरा चौक पर घेराबंदी शुरू कर दिया। इंतजार कर रहे थे कि कुछ ही देर बाद एक तेज रफ्तार ट्रक महराजगंज की तरफ से आता दिखायी दिया। पुलिस टीम ने ट्रक को रुकने का इशारा किया। 
चालक रोकने की बजाय ट्रक को सुल्तानपुर रोड की तरफ मोड़कर भागने लगा। पीछे से एसओ महराजगंज व प्रभारी निरीक्षक बदलापुर ने ट्रक का पीछा कर लिया। खजुरन मोड़ तक जाते-जाते पुलिस टीम ने ट्रक को घेरकर रोक लिया। हालांकि इस दौरान ट्रक चालक ने प्रभारी निरीक्षक बदलापुर की गाड़ी पर टक्कर मारने का भी प्रयास किया। घटना में पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। पुलिस ने ट्रक में सवार सभी तस्करों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।

रिपोर्ट-सतांशु गुप्ता.जौनपुर
Comment As:

Comment (0)