•   Saturday, 19 Apr, 2025
Jivitputrika festival celebrated with gaiety in rural areas of Varanasi

वाराणसी ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जीवित्पुत्रिका पर्व

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जीवित्पुत्रिका पर्व

रोहनिया:-ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को मोहनसराय, राजातालाब, गंगापुर, विरभानपुर ,अखरी, लठिया,जगतपुर ,शहावाबाद, दरेखु, मिसिरपुर ,नरउर , जख्खिनी ,नरोत्तमपुर, शहंशाहपुर,मातलदेई , भवानीपुर इत्यादि गांव सहित रोहनिया क्षेत्र के सभी गांवो में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ जिउतिया पूजा किया गया।
 ग्रामीण क्षेत्रों में  अलग-अलग मंदिरों पर ग्रामीण महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ नववधूओ ने अपने पति के साथ जिउतिया पूजा में सम्मिलित हुई।


 बताया जाता है कि परंपरा अनुसार इस ज्युतिया पूजा में महिलाओं द्वारा बिना खाए पिए 24 घंटा का कठिन व्रत रखकर अपने पुत्र के दीर्घायु होने की कामना से पूजा स्थल पर  ग्रामीण महिलाओं नेआपस में अलग-अलग कई झुंड में अनेक प्रकार की फल,मिष्ठान, विभिन्न प्रकार के व्यंजन पकवान,ईख,चढ़ाकर धूप अगरबत्ती दीपक जलाकर माता ज्युूतिया की पूजा करती है।

जिसके दौरान परंपरा अनुसार महिलाओं द्वारा क्रमशः बारी-बारी से किस्सा कहानी भी सुनाया जाता है। और परंपरागत  महिलाओं द्वारा अपने बच्चे को गोद में लेकर लंबी उम्र के लिए तथा नववधू जुड़े के साथ बैठकर विधि विधान से जीवित्पुत्रिका माता की पूजा अर्चना करती है।

*उत्तर प्रदेश वाराणसी से कमलेश गुप्ता की रिपोर्ट*

रिपोर्ट- कमलेश गुप्ता. संवाददाता थाना रोहनिया. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)