शामली समाचार से जुड़े पत्रकार मनोज निर्वाल की आकस्मिक निधन, परिवार में शोक लहर दौड़ी


शामली समाचार से जुड़े पत्रकार मनोज निर्वाल काफी दिनों से आस्वस्थ महसूस कर रहे थे जिनका बुधवार 5 जून को 1:30 ,मिनट पर हृदय घात के कारण आकस्मिक निधन हो गया। बुधवार सुबह जैसे ही पत्रकार मौत की सूचना पत्रकार साथियों मालूम चला पूरे शमली जिले मे शोक की लहर दौड़ गई। निर्वाल जी विगत कई वर्षो से पत्रकारिता जगत में कार्यरत थे और कई माह से बीमार चल रहे थे। वे अपने पीछे पत्नी, पुत्र व दो पुत्री व से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। जब इनके माता पिता की मृत्यु पहले हो चुकी हैं
पत्रकार साथी पत्रकार निर्वाल के घर पहुंचे और परिवार वालों को ढ़ांढस बंधाया। पत्रकार साथियों समेत नगर के गणमान्य नागरिकों ने शोक संवेदना प्रकट किया। उनके निधन की खबर से उनके आवास पर मिलने वाले लोगों का तांता लगा रहा। इनका सुबह 9 बजे स्थानीय घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। ज्येष्ठ पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। शव यात्रा में विभिन्न दलों के नेता व विभिन्न संगठनों के लोग समेत गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। वाराणसी की आवाज न्यूज चैनल परिवार द्वारा मृतक आत्मा की भी प्रार्थना की गई।

शामली में मेरठ STF ने बड़ा एक्शन किया है. यहां जिले के झिनझिना थाना इलाके में मुस्तफा कग्गा गैंग के अरशद समेत 4 बदमाश को एनकाउंटर में किया ढेर

शामली के होटल राजमहल में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के MLC माननीय बिच्छी लाल राजभर के शामली आगमन के अवसर पर भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया
