सरकारी भांग की दुकान के आड़ में बिक रहा था अवैध गांजा दो किलो गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


सरकारी भांग की दुकान के आड़ में बिक रहा था अवैध गांजा दो किलो गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
पिंडरा फूलपुर थाना क्षेत्र के कुआर बाजार में सरकारी भांग की दुकान से गांजा बिकने की शिकायत पर एसीपी ने रविवार को स्वयं सायं 7 बजे दबिश देकर 2 किलो अबैध गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।
बताते हैं कि कुआर में भांग की दुकान का लाइसेंस विश्वामित्र सिंह का है । सूत्र बताते हैं कि इसके हर दुकान पर गांजा बिकता है.. इसकी एक दुकान थाना कपसेठी अंतर्गत धवकलगंज बाजार में वहा भी गांजा बिकता है
जिसमे गुडू सेठ उर्फ राजकुमार सेठ, आकाश सेठ उर्फ़ कल्लू द्वारा गांजा बेचने का कार्य किया जा रहा था। दबिश के दौरान मौके से लगभग 2 किलो खुला गांजा और 15 पुड़िया में गांजा मिला।
दोनो अभियुक्त को थाना फूलपुर में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया।
एसीपी पिंडरा अमित पांडेय ने बताया कि गांजा बेचने की सूचना मिलने पर उक्त कार्रवाई की गई थी।
रिपोर्ट- सजंय गुप्ता..कपसेठी,पिंडरा
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
