•   Saturday, 19 Apr, 2025
Licensee Vishwamitra Singh s government cannabis was being sold under the guise of the shop accordin

सरकारी भांग की दुकान के आड़ में बिक रहा था अवैध गांजा दो किलो गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सरकारी भांग की दुकान के आड़ में बिक रहा था अवैध गांजा दो किलो गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

पिंडरा फूलपुर थाना क्षेत्र के कुआर बाजार में सरकारी भांग की दुकान से गांजा बिकने की शिकायत पर एसीपी ने रविवार को स्वयं सायं 7 बजे दबिश देकर 2 किलो अबैध गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।
बताते हैं कि कुआर में भांग की दुकान का लाइसेंस विश्वामित्र सिंह का है । सूत्र बताते हैं कि इसके हर दुकान पर गांजा बिकता है.. इसकी एक दुकान थाना कपसेठी अंतर्गत धवकलगंज बाजार में वहा भी गांजा बिकता है

जिसमे गुडू सेठ उर्फ राजकुमार सेठ, आकाश सेठ उर्फ़ कल्लू द्वारा गांजा बेचने का कार्य किया जा रहा था। दबिश के दौरान मौके से लगभग 2 किलो खुला गांजा और 15 पुड़िया में गांजा मिला। 

दोनो अभियुक्त को थाना फूलपुर में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया। 

एसीपी पिंडरा अमित पांडेय ने बताया कि गांजा बेचने की सूचना मिलने पर उक्त कार्रवाई की गई थी।

रिपोर्ट- सजंय गुप्ता..कपसेठी,पिंडरा
Comment As:

Comment (0)