•   Monday, 25 Nov, 2024
Love marriage fixed over phone marriage procession reached village address of bride missing

फोन पर प्यार शादी तय बारात पहुंची गांव दुल्हन का पता लापता

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फोन पर प्यार ,शादी ,तय बारात पहुंची गांव, दुल्हन का पता लापता


अजब प्यार की गजब कहानी, लखनऊ। एक युवती से फोन पर बात करते करते एक युवक का इश्क परवान चढ़ा। चार साल से उनकी अकसर मुलाकात भी होती थी।

दोनों ने साथ जीने मरने की कस्मे खाई। लड़की ने परिवारीजनों की बीमारी का झांसा देकर पांच लाख रुपये भी ऐंठ लिए। बात शादी तक पहुंच गई। शादी की तारीख 11 जुलाई तय हुई। युवक, बेहतरीन शेरवानी पहन और सेहरा बांधकर गुरुवार शाम रहीमाबाद के हाशिमपुर गांव में आठ से 10 कार से बारात लेकर पहुंचा। गांव पहुंचकर पता चला कि लड़की और उसके घरवाले यहां हैं ही नहीं।

वह उसके बाद लड़की और उसके परिवारीजनों को फोन करता रहा सबके नंबर स्विच आफ हो गए। घंटों इंतजार के बाद भी लड़की और उसके घरवालों का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद युवक मायूस होकर बारात लेकर वापस चला गया। रहीमाबाद थाने में उसने युवती और उसके परिवारीजनों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित युवक उन्नाव जिले के औरास दलेलपुर का रहने वाला सोनू पाल है।

थानाध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह के मुताबिक सोनू के मुताबिक वह चंडीगढ़ में पांच साल से नौकरी कर रहा था। चार साल पहले उसकी मुलाकात युवती से हुई। युवती से फोन पर बातचीत शुरू हो गई। बातचीत शादी तक पहुंच गई। युवती और उसके घरवालों से उसका मिलना-जुलना भी होता था। इस लिए विश्वास भी हो गया था। युवती ने छह माह पहले मां की बीमारी का झांसा देकर साढ़े तीन लाख रुपये आनलाइन लिए। डेढ़ लाख रुपये उसे कैश दिये थे। युवती के घरवालों के साथ बैठकर बात हुई शादी तय हो गई।

शादी की तिथि 11 जुलाई तय हुई थी। युवती और उसके घरवालोंं ने बताया कि कि वह रहीमाबाद हाशिमपुर के रहने वाले हैं। तय तिथि के अनुसार औरास दलेलपुर से वह परिवारीजन और रिश्तेदारोंं के साथ गुरुवार शाम बारात लेकर पहुंचा था। जब वह बारात लेकर आ रहा था तो रास्ते में भी युवती से फोन पर बात हो रही थी।

 युवती ने बताया था कि गांव के बाहर सरकारी स्कूल में बारात के रुकने का इंतजाम किया गया है। गांव वालों से पूछा गया तो उन्होंने इस नाम की लड़की कोई गांव में रहती है इससे इनकार कर दिया।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)