•   Friday, 04 Apr, 2025
Lucknow Madiyanv Police and DCP North s crime and surveillance team got great success

लखनऊ मड़ियांव पुलिस और डीसीपी उत्तरी की क्राइम व सर्विलांस टीम को मिली बेहतरीन कामयाबी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

लखनऊ मड़ियांव पुलिस और डीसीपी उत्तरी की क्राइम व सर्विलांस टीम को मिली बेहतरीन कामयाबी

कमिशनरेट लखनऊ के अलग अलग थानों में दर्ज वाहन चोरी के कुल 23 मुकदमों का हुआ सफ़ल अनावरण 

डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने मड़ियांव थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा

डीसीपी उत्तरी क्राइम टीम और मड़ियांव पुलिस ने 4अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ़्तार कर 43 मोटरसाइकिलें की बरामद

शातिर वाहन चोर सत्यम शुक्ला, अनस खान, आमिर, और इमरान को अरेस्ट कर भेजा गया जेल

उत्तरी ज़ोन पुलिस के लगभग हर गुडवर्क में अहम भूमिका निभाने वाले डीसीपी उत्तरीक्राइम टीम प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह व उनकी टीम और  कमिशनरेट पुलिस लखनऊ के बेहतरीन इंस्पेक्टर अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्रा व उनकी टीम की इस खुलासे में रही अहम भूमिका

रिपोर्ट- अजमी अलवी. जिला संवाददाता लखनऊ
Comment As:

Comment (0)