•   Friday, 11 Jul, 2025
MLA Saroj Kuril expressed concern in the assembly meeting and raised issues of Panchayat Raj Departm

विधानसभा बैठक में विधायक सरोज कुरील ने जताई चिंता पंचायत राज विभाग के उठाए मुद्दे

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

विधानसभा बैठक में विधायक सरोज कुरील ने जताई चिंता पंचायत राज विभाग के उठाए मुद्दे


विधान भवन, उत्तर प्रदेश विधान सभा की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विमुक्त जाति संबंधी संयुक्त समिति की पंचायती राज विभाग के साथ महत्वपूर्ण बैठक मा. सभापति श्री राम चौहान जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति की सदस्य तथा घाटमपुर की विधायक श्रीमती सरोज कुरील ने ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित जमीनी समस्याओं को विस्तार से रखा।सफाई कर्मचारियों की तैनाती को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कानपुर नगर की ग्रामीण पंचायतों में नियुक्त लगभग 20 % सफाई कर्मचारी अपनी नियुक्त पंचायतों में कार्य न कर अन्यत्र कार्यरत हैं, जिससे ग्रामों में स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने मांग की कि ऐसे कर्मचारियों को पुनः नियुक्त पंचायतों में ही कार्यरत कराने हेतु निर्देश जारी किए जाएं। और ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों  के मानदेय में वृद्धि की भी उन्होंने मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्राम प्रधानों को मिलने वाला मानदेय अपर्याप्त है। ग्राम स्तर पर बढ़ते कार्यभार को देखते हुए उनका मानदेय वर्तमान से दो गुना किया जाए और बीडीसी सदस्यों के मानदेय का भी निर्धारण किया जाए।
घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को सदन में अध्यक्ष के सामने रखा और आम जनता को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया और आम जनता के हाल को सामने रखा। जल्द की आदेश आने के बाद घाटमपुर क्षेत्र में विधायक सरोज कुरील की पहल से एक बड़े बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। जिसका सीधा लाभ आम जन मानस को होने वाला है।

विजय त्रिवेदी कानपुर

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी.. चित्रकूट... उत्तर प्रदेश
Comment As:

Comment (0)