वाराणसी थाना भेलपर पुलिस टीम द्वारा बन्द घर में चोरी करने वाले 5 नफर अभियुक्तगण व एक बाल अपचारी गिरफ्तार कर चोरी का सामान व चोरी गये सामान को बेचे नगद रुपये बरामद


वाराणसी थाना भेलपर पुलिस टीम द्वारा बन्द घर में चोरी करने वाले 5 नफर अभियुक्तगण व एक बाल अपचारी गिरफ्तार कर चोरी का सामान व चोरी गये सामान को बेचे नगद रुपये बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण ने एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-243/2025, धारा-305/331(4)/317(2) बीएनएस थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित एक बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष व 05 नफर अभियुक्तगण को दिनांक 11.07.2025 को अस्सी पुलिया थानाक्षेत्र भेलूपुर के पास से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया।
घटना का विवरण:- मुकदमा उपरोक्त अज्ञात चोर द्वारा वादी मुकदमा के घर का दरवाजा व अलमारी का ताला तोड़कर घर में रखे सोने चाँदी के जेवरात व नकदी लगभग दस हजार रु० चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक 11.07.2025 को अस्सी पुलिया थानाक्षेत्र भेलूपुर वाराणसी।
गिरफ्तार बाल अपचारीअभियुक्तगण का विवरण-
1. बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष।
2. अभिषेक राजभर उर्फ केतून राजभर पुत्र रामराज राजभर निवासी रमेश आटा चक्की के पास भगवानपुर थाना लंका कमि वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष।
3. बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु सोनकर पुत्र स्वर्गीय माता प्रसाद सोनकर उर्फ माथुर सुनकर निवासी राधेश्याम भवन के पास भगवानपुर थाना लंका कमि० वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष।
4. करण सोनकर पुत्र बब्लू सोनकर निवासी रविदास गेट के पीछे गली नगवा थाना लंका जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष ।
5. आशीष सोनी पुत्र ओम प्रकाश सोनी निवासी बी 5/122 ए1 शिवाला घाट थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 26 वर्ष।
6. राकेश पाण्डेय पुत्र राजकुमार पाण्डेय निवासी बी 5/186 शिवाला घाट थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 25 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
> 02 अदद पीली धातु की कंगन, 01 अदद पीली धातु की चेन, 2 अदद पीली धातु की अंगूठी 04 अदद पीली धातु के टप्स, 01 अदद पीली धातु और काली मोती लगा हुआ मंगलसूत्र, 01 अदद पीले धातु की नथुनी चमकीला पत्थर लगा हुआ, 01 अदद सफेद धातु की करधनी, 10 अदद सफेद धातु की पायल, 01 अदद सफेद धातु की चेन 02 अदद सफेद धातु की बिछिया, 02 अदद छोटे साइज का सफेद धातु का कंगन, 01 अदद सफेद धातु की छोटी मछली
> चोरी गये गहनों को बेचकर प्राप्त कुल 6,50,000 हजार रुपये नगद ।
अपराधिक इतिहास-
1. अभियुक्त बाबू सोनकर उर्फ प्रियांशु सोनकर-
1. मु0अ0सं0-0243/2025 धारा 305/331 (4)/317 (2) बीएनएस थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
2. मु0अ0सं0-0347/2024 धारा 115 (2) / 191 (2)/304(2)/352 बीएनएस थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
3. मु0अ0सं0-0184/2024 धारा 323/504/506 भादवि थाना लंका कमि० वाराणसी।
4. मु0अ0सं0-0185/2024 धारा 323/504/506 भादवि थाना लंका कमि० वाराणसी।
5. मु0अ0सं0-0190/2021 धारा 323/504/506 भादवि थाना लंका कमि० वाराणसी।
6. मु0अ0सं0-0316/2024 धारा 305/317(2)/317(4)/331(4) बीएनएस थाना लंका कमि० वाराणसी।
7. मु0अ0सं0-0322/2024 धारा 305 (ए)/317 (2)/317 (4)/331 (4) बीएनएस थाना लंका कमि० वाराणसी।
8. मु0अ0सं0-0437/2024 धारा 305/317(2)/317 (4)/331 (4) बीएनएस थाना लंका कमि० वाराणसी।
9. मु0अ0सं0-0473/2024 धारा 305 (ए) / 317(2)/317 (4)/331 (4) बीएनएस थाना लंका कमि० वाराणसी।
10. मु0अ0सं0-0696/2019 धारा 147/323/392/411 भादवि थाना लंका कमि० वाराणसी।
11. मु0अ0सं0-0081/2022 धारा 41/411/413 भादवि थाना सिगरा कमि० वाराणसी।
2. अभियुक्त अभिषेक राजभर उर्फ केतुन राजभर
1. मु0अ0सं0-0243/2025 धारा 305/331 (4)/317 (2) बीएनएस थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
2. मु0अ0सं0-0101/2024 धारा 380/411 भादवि थाना चितईपुर कमि० वाराणसी।
3. मु0अ0सं0-0064/2024 धारा 380/411 भादवि थाना लंका कमि० वाराणसी।
4. मु0अ0सं0-0189/2024 धारा 380/457/411 भादवि थाना लंका कमि० वाराणसी।
5. मु0अ0सं0-0210/2024 धारा 380/411 भादवि थाना लंका कमि० वाराणसी।
6. मु0अ0सं0-0397/2018 धारा 363/366/504/506 भादवि थाना लंका कमि० वाराणसी।
3. बाल अपचारी उम्र 17 वर्ष-
1. मु0अ0सं0 0243/2025 धारा 305/331 (4)/317 (2) बीएनएस थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 0109/2024 धारा 380/411 भादवि थाना रामनगर कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
2. उ0नि0 विकास कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
3. उ0नि0 पार्थ तिवारी चौकी प्रभारी अस्सी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
4. उ0नि0 आयुष पाण्डेय थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
5. उ0नि0 हिमांशु मिश्रा थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
6. का0 सुमित शाही थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
7. का० सूरज भारती थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
