Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items


वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार चोरी के पीली धातु के विभिन्न सामान बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक आदमपुर के नेतृत्व में थाना आदमपुर पुलिस टीम व एस०ओ०जी० कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0-97/2025 धारा- 303(2)/317(2) बीएनएस थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त समीर उर्फ अहमद अली उर्फ बाबू उर्फ सिंगर पुत्र जलालुद्दीन उर्फ जमालुद्दीन निवासी बुनकर कालोनी करसडा बछाव थाना रोहनिया वाराणसी उम्र 36 वर्ष को चन्दन शहीद मजार के पास थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी से दिनांक 11.07.2025 को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर मुकदमा से सम्बन्धित माल उसके निवास करसड़ा बुनकर कालोनी रोहनिया वाराणसी से बरामद हुआ।
घटना का विवरण- दिनांक- 27/06/2025 को वादी मुकदमा अपने दुकान गोपाल ज्वेलर्स अदलहाट से एक बैंग में सोने की सिल्ली जिसका वजन 22 ग्राम व 410 ग्राम कच्चा सोना व एक चांदी की सिल्ली जिसका वजन 640 ग्राम लगभग एवं रू0 4200 नगद रखकर व्यापार के सिलसिले में बनारस आते समय रास्ते में पड़ाव से मैदागिन आ रही आटो को पकड़ा जिसमें पहले से पाँच अज्ञात व्यक्ति बैठे थे। उन्ही व्यक्तियों द्वारा वादी मुकदमा के बैंग से वजन 22 ग्राम व 410 ग्राम कच्चा सोना व एक चांदी की सिल्ली वजन 640 ग्राम लगभग एवं रू0 4200 नगद चोरी कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- समीर उर्फ अहमद अली उर्फ बाबू उर्फ सिंगर पुत्र जलालुद्दीन उर्फ जमालुद्दीन निवासी बुनकर कालोनी करसडा बछाव थाना रोहनिया वाराणसी उम्र 36 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
> 01 अदद पीली धातु की सिल्ली 405 ग्राम,
> 3.640 ग्राम टुकडा पीली धातु सिल्ली का,
> 0.480 ग्राम चूर पीली धातु सिल्ली का,
> 3.1 ग्राम टुकडा पीली धातु का,
➤ 0.380 ग्राम टुकडा पीली धातु का,
> 0.120 ग्राम टुकडा पीलीधातु,
> 01 ग्राम बिस्किट पीलीधातु,
> 0.60 ग्राम पीली धातु का पत्तर,
कुल वजन 413.5 ग्राम लगभग
> घटना में प्रयुक्त एक अदद बुलेट मोटरसाइकिल सं० यू0पी0 65 ईएन 7861
अपराधिक इतिहास-
क्र०स०
थाना
मु०अ०सं० 97/2021
धारा
1
आदमपुर
303(2)/317(2) बीएनएस
2
लका
486/2024
305(b)/317(2)/61(2) BNS
3
सिगरा
526/2021
379/411 भादवि
4
मडुवाडीह
403/2021
41/411 भादवि
5
मडुवाडीह
404/2021
8/20 एनडीपीएस एक्ट
6
शिवपुर
682/2021
379/411 भादवि
7
चेतगंज
103/2021
8/20 एनडीपीएस एक्ट
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
क्र०सं०
थाना आदमपुर पुलिस टीम
एस०ओ०जी० टीम कमिश्नरेट वाराणसी
1. प्र०नि० वीरेन्द्र कुमार सोनकर
उ०नि० गौरव कुमार सिंह, एस०ओ०जी० टीम प्रभारी
2. व०उ०नि० कृष्ण कुमार गुप्ता
उ०नि० आयुष पाण्डेय
3. उ०नि० अरूण कुमार
हे०का० विजय शंकर राय
4. उ0नि0 चन्दन कुमार
हे0का0 चन्द्रभान यादव
5. उ०नि० अजित मौर्य
हे०का० प्रमोद सिंह
6. हे०का० मान सिंह
का० प्रेमशंकर पटेल
7. हे०का० राजेश कुमार
का० अवनीश पाण्डेय
8. का० राहुल कुमार
का० मनीष बघेल,
9. का० अजय विक्रम सिंह
का० रमाशंकर यादव
10. का० विराट सिंह साइबर सेल
11. का० अश्वनी सिंह सर्विलांस सेल
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Varanasis Adampur police station arrested the wanted accused in the theft case and recovered various stolen yellow metal items
