वाराणसी काशी की माधुरी शर्मा ने बेस्ट प्रोफेशनल सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड जीता


वाराणसी काशी की माधुरी शर्मा ने बेस्ट प्रोफेशनल सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड जीता
पति के सहयोग से ही, नई ऊंचाइयों को छू रही हूं। माधुरी शर्मा
वाराणसी:-काशी डीएलडब्लू की रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट माधुरी शर्मा ने बेस्ट प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का किताब गीता माधुरी शर्मा ने लखनऊ में आयोजित मल्लिका ए अवध मेकअप प्रतिस्पर्धा मे प्रथम स्थान बनाते हुए बेस्ट प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट इन वाराणसी का खिताब जीता। इस प्रतिस्पर्धा में उत्तर प्रदेश से 100 मेकअप आर्टिस्ट सेलिब्रिटी हुए थे। माधुरी शर्मा ने सेलिब्रिटी पूजा गौर का सर्वश्रेष्ठ बैकस्टेज मेकअप अवार्ड जीता माधुरी शर्मा को मुख्य अतिथि टीवी एक्टर्स पूजा गौर ने अवार्ड प्रदान किया। मेकअप आर्टिस्ट माधुरी शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने कई बार प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के अवार्ड जीते हैं। पिछले 4 साल से प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही हूँ। वाराणसी में अपना पार्लर भी चलाती हूं।आत्मनिर्भरता बनकर कुछ करने के लिए मेरे पति ने प्रेरित किया अपने पति के स्पोर्ट के कारण ही आज अपने इस फील्ड में नई ऊंचाइयों को छू रही हूँ। लखनऊ में मालवीय काय अवध समारोह के दौरान उन्हें टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर के हाथों से बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड मिला।
रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
