•   Monday, 07 Apr, 2025
Mahaswathi Abhiyan in Ishwargangi Talab and Bangalitola Ward under the leadership of Mayor

महापौर के नेतृत्व में ईश्वरगंगी तालाब व बंगालीटोला वार्ड में महासफाई अभियान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

महापौर के नेतृत्व में ईश्वरगंगी तालाब व बंगालीटोला वार्ड में महासफाई अभियान

आज दिनांक 25.09.2024 को माननीय महापौर द्वारा आज 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के अंतर्गत ईश्वरगंगी  तालाब का पुनः निरीक्षण किया गया, तालाब के सफाई का कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्रमिको को संख्या 20 से बढकर 40 करके अतिशीघ्र सफाई करने का निर्देश दिया गया। तालाब  के आसपास  सीवर ओवरफ्लो की समस्या का निस्तारण पूर्व के निर्देशों के बावजूद नही होने पर संबंधित पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

इसके उपरांत मा० महापौर जी बंगालीटोला वार्ड में महास्वच्छता अभियान के तहत कालीबाड़ी में झाड़ू लगाकर सफाई किया गया , सफाई अभियान के पूर्व मा० महापौर जी  द्वारा वार्ड का निरीक्षण क्या गया , जिसमे कई स्थानों पर सीवर चेम्बर व सीवर लाइन की समस्या पाया गया,  जिसपर सम्बन्धित को तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया गया।
कई स्थानों पर कूड़ा उठान नही हुआ था, जिसपर मा० महापौर जी द्वारा समयानुसार कूड़ा उठान हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी, विजय द्विवेदी, सोमनाथ यादव , असित दास महानगर कार्य समिति सदस्य, अजय जायसवाल, पीयूष भट्टाचार्य, प्रभात विश्वकर्मा, अमित पांडेय  तथा नगर निगम व जलकल के अधिकारीगण के साथ स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)