•   Saturday, 05 Apr, 2025
Mathura Rasiya Dangal on Mahatma Jyotiba Phules birthday with voter awareness

मथुरा महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्मदिन पर रसिया दंगल मतदाता जागरूकता के साथ

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मथुरा महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्मदिन पर रसिया दंगल मतदाता जागरूकता के साथ

महात्मा ज्योतिबा फुले के 197 वे जन्मदिन पर गोकुल एवं औरंगाबाद में रसिया दंगल कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें महात्मा ज्योतिबा फुले के आदर्शों को अनुकरण करने के साथ गोकुल में हाथरस के कवि रामवीर सिंह ने मतदाता जागरूकता रसिया प्रस्तुत किया तथा समस्त दर्शकों को 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में सत प्रतिशत भागीदारी की शपथ भी दिलाई । राज्य स्तरीय एवं वीवीपीएटी मास्टर ट्रेनर डॉ0 दीनदयाल ने सभी दर्शकों से सभी आवश्यक कार्यों को छोड़कर पहले मतदान करने की अपील की।
औरंगाबाद में भी सैनी समाज द्वारा आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले के कार्यक्रम में कलाकारों ने 26 अप्रैल को वोट डालने की अपील रसिया के माध्यम से की जिसको सभी दर्शकों ने स्वीकारा और समय से मतदान केंद्र पर पहुंचने का आश्वासन दिया।
टक्कर के रसिया कार्यक्रम में दूसरी पार्टी द्वारा भी मतदान को प्राथमिकता से करने की अपील की।

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सिंह. संवाददाता मथुरा
Comment As:

Comment (0)