•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Mathura Thana Jaint Police busted an illegal arms factory and arrested two notorious accused of maki

Mathura Thana Jaint Police busted an illegal arms factory and arrested two notorious accused of making illegal arms

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मथुरा थाना जैंत पुलिस नें अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुये अवैध शस्त्र बनाने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

जिनके पास से 12 अवैध निर्मित तमंचा व 1 इकनाली बन्दूक एवं 23 जिंदा कारतूस व 8 खोखा कारतूस एवं अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणो के साथ किया गिरफ्तार 
          
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय* के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जैंत के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर  बडी आटस के चामड़ माता मन्दिर के पीछे सड़क से करीब 200 मीटर दूर जंगल में बनी कोठरी चौकी आझई थाना जैत जिला मथुरा के पास से अभियुक्तगण

1. मनीष उर्फ मानवेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी मइ पूरना थाना इगलास जिला अलीगढ हाल निवासी ग्राम कोटा थाना जैत जनपद मथुरा व

2.कमल उर्फ गुल्ला पुत्र पप्पू निवासी जयसिंहपुरा गणेश टीला कमोली वाली धर्मशाला थाना गोविन्दनगर मथुरा को आज दिनांक 16.04.2024  को 12 अवैध निर्मित तमंचा व 1 इकनाली बन्दूक एवं 23 जिंदा कारतूस व 8 खोखा कारतूस एवं अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणो के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण का एक साथी अकरम पुत्र खिल्लू निवासी गोंदा आटस थाना जैत जनपद मथुरा मौंके से भाग गया । इस सम्बन्ध में थाना जैंत पर मु0अ0सं0 173/2024 धारा 5/25 आयुध अधिनियम (शस्त्र फैक्ट्री ) का अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

*पूंछतांछ अभियुक्तगण :–*
           अभियुक्तगण उपरोक्त नें पूछने पर बताया कि साहब हम दोनो लोग व मेरा एक साथी अकरम पुत्र खिल्लू निवासी गोंदा आटस थाना जैंत जनपद मथुरा सभी लोग एक साथ मिलकर नये तमंचे बनाने व खराब तमंचों की मरम्मत करते हैं । शस्त्र बेचने का काम अकरम पुत्र खिल्लू करता है और अकरम ही हम लोगो को हिस्से के पैसे देता है जिससे हम अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं  । हम इस जंगल मे जगह बदल - बदल कर कई दिनो से देर रात में तमंचे बनाने की फैक्टरी चला रहे थे । लोकसभा चुनाव के कारण तमन्चो की मांग अधिक बढ़ गयी जिसकी सप्लाई हेतु हम लोग बना रहे थें ।  

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पताः-* 
1. मनीष उर्फ मानवेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी मइ पूरना थाना इगलास जिला अलीगढ हाल निवासी ग्राम कोटा थाना जैत जनपद मथुरा । 
2. कमल उर्फ गुल्ला पुत्र पप्पू निवासी जयसिंहपुरा गणेश टीला कमोली वाली धर्मशाला थाना गोविन्दनगर मथुरा । 

*भागे हुए अभियुक्त का नाम व पता:-*
अकरम पुत्र खिल्लू निवासी गोंदा आटस थाना जैत जनपद मथुरा  । 
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से बरामदगी का विवरणः-*
1.10 अदद छोटे बडे तमंचे 315 बोर चालू हालत मे । 
2.01 अदद तमन्चा 303 बोर चालू हालत में
3.01 अदद तमन्चा 12 बोर चालू हालत में
4.01 अदद इकनाली बन्दूक 12 बोर चालू हालत मे
5.10 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज
6.05 खोखा कारतूस 315 बोर
7.13 जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज काली बैल्ट मे लगे हुये
8.03 खोखा कारतूस 12 बोर
9.01 अदद तमन्चा 315 बोर अधबना
10.शस्त्र बनाने के उपकरण मय भट्टी 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मनीष उर्फ मानवेन्द्र पुत्र राजेन्द्र:-*
1.मु0अ0सं0 662/2015 धारा 392/411 भादवि थाना राया जनपद मथुरा
2.मु0अ0सं0 09/2016 धारा 379/411 भादवि थाना रिफाईनरी जनपद मथुरा
3.मु0असं0 612/2021 धारा 307 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा  । 
4.मु0अ0सं0 173/2024 धारा 5/25 आयुध अधिनियम (शस्त्र फैक्ट्री ) थाना जैत 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त कमल उर्फ गुल्ला पुत्र पप्पू:-*
1.मु0अ0सं0 310/2021 धारा 379/411 भादवि थाना गोविन्दर नगर जनपद मथुरा
2.मु0अ0सं0 313/2023 धारा 8/20 NDPS अधिनियम थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा
3.मु0अ0सं0 173/2024 धारा 5/25 आयुध अधिनियम (शस्त्र फैक्ट्री ) थाना जैत 

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.थानाध्यक्ष श्री अजय वर्मा थाना जैंत जनपद मथुरा
2.उ0नि0 श्री मोहित मलिक थाना जैत जनपद मथुरा
3.उ0नि0 श्री कमल सिह थाना जैंत जनपद मथुरा
4.उ0नि0 श्री मोमराज थाना जैंत जनपद मथुरा
5.उ0नि0 श्री छन्नूलाल थाना जैंत जनपद मथुरा
6.है0का0 1530 कौशल किशोर थाना जैंत जनपद मथुरा
7 है0का0 1890 जुगेन्द्र सिह थाना जैंत जनपद मथुरा
8.है0का0 1070 शैलेन्द्र प्रताप थाना जैंत जनपद मथुरा
9.है0का0 743 विनोद कुमार थाना जैंत जनपद मथुरा
10.है0का0 1158 राजेन्द्र सिंह थाना जैंत जनपद मथुरा
11.का0 1667 अमरजीत थाना जैंत जनपद मथुरा
12.है0का0 1209 ऊदल सिंह थाना जैंत जनपद मथुरा
13.का0 1143 विवेक कुमार थाना जैंत जनपद मथुरा
14.का0 516 पुष्पेन्द्र कुमार थाना जैंत जनपद मथुरा
15 का0 1679 राकेश कुमार थाना जैंत जनपद मथुरा

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सिंह. संवाददाता मथुरा
Comment As:

Comment (0)