मत देय स्थलों के संभाजन के संबंध में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक


मत देय स्थलों के संभाजन के संबंध में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक
आगरा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (नगर) की अध्यक्षता में जनपद के विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई।
बैठक में बताया गया कि जनपद की सभी विधान सभा क्षेत्रों के अन्तर्गत पूर्व में अनुमोदित 1731 मतदान केन्द्र तथा 3695 मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन एवं सम्भाजन के उपरान्त 1724 मतदान केन्द्र तथा 3696 मतदेय स्थल प्रस्तावित हैं। बैठक में बताया गया कि विधानसभा 86-एत्मादपुर, 88-आगरा दक्षिण, 89-आगरा उत्तर, 90-आगरा ग्रामीण (अ.जा.), 91-फतेहपुरसीकरी, 92-खेरागढ़, 93-फतेहाबाद एवं 94-बाह में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में कोई भी सुझाव प्राप्त नहीं हुए हैं। जबकि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 87-आगरा कैन्टोनमेंट (अ0जा0) में विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा मतदेय स्थल सम्भाजन हेतु कुल 07 सुझाव/प्रस्ताव उपलब्ध कराये गये हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 87-आगरा कैन्टोनमेंट (अ0जा0) में सुझावदाता मा0 विधायक आगरा छावनी डा0 जी0एस0 धर्मेश जी द्वारा बूथ संख्या-409, 410-को सेंट एन्ड्रयूज कान्वेन्ट स्कूल, ताजनगरी फेज-2 एवं बूथ संख्या-411, 412 को आर०बी०एस० किड्स पैराडाइज स्कूल, ए-ब्लॉक, ताजनगरी फेज-2 में परिवर्तित/स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में सुझाव दिया गया, जिस पर निस्तारण का कारण स्पष्ट करते हुए बताया गया कि फैज-ए-आम इण्टर कॉलेज, नगला मेवाती मतदान की दृष्टि से उचित है। यदि बूथ संख्या-409, 410, 411 एवं 412 को अन्यत्र परिवर्तित/स्थानान्तरित किया जाता है, तो नगला मेवाती के मतदाताओं को अन्यत्र दूर जाने में परेशानी होगी तथा मतदान भी प्रभावित हो सकता है, जिस पर मा0 विधायक द्वारा असहमति प्रकट की गई। उक्त के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (नगर) ने अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को निर्देश दिए कि वह सपा प्रतिनिधि एवं मा0 विधायक प्रतिनिधि के साथ स्थलीय निरीक्षण कर प्रकरण का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 87-आगरा कैन्टोनमेंट (अ0जा0) में सुझावदाता महानगर अध्यक्ष, सपा चौधरी वाजिद निसार द्वारा भाग संख्या-162 में मुस्तफा क्वार्टर जुम्मन खां की झोपड़ी के लगभग 150 वोटर को एस0डी0एम0 स्कूल, मुस्तफा क्वार्टर में स्थानान्तरण किये जाने के सम्बन्ध में सुझाव दिया गया, जिस पर निस्तारण का कारण स्पष्ट करते हुए बताया गया कि बूथ संख्या-162 को वर्तमान में अखिल बृजवासी उ०मा० विद्यालय, महावीर नगर में परिवर्तित/स्थानान्तरित किये जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है। जुम्मनखां की झोंपडी क्षेत्र से उक्त स्कूल की दूरी लगभग 01 कि०मी० है, जोकि मानक के अनुसार है, उक्त के सम्बन्ध में चौधरी वाजिद निसार ने बताया कि उनका प्रस्ताव मतदान स्थल को परिवर्तित कराना नहीं है, बल्कि जुम्मनखां की झोंपडी के लगभग 150 वोटरों को एस0डी0एम0 स्कूल में स्थानान्तरित किये जाने का है, जिस पर अपर जिलाधिकारी (नगर) ने बताया कि ऐसे मतदाताओं को आयोग द्वारा निर्धारित संशोधन प्रपत्र संख्या 08 में इच्छित परिवर्तन को अंकित कर संशोधन कराया जा सकता है।
बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर एक ही परिवार/घर के सदस्यों का मतदान स्थल भिन्न भिन्न हैं, जिसे सही कराया जाना अति आवश्यक है। उक्त के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (नगर) ने बताया कि 26 अक्टूबर से अभियान चलाया जायेगा, जिसमें मतदाता फार्म-8 भरकर अपना मतदेय स्थल परिवर्तित करा सकते हैं।
उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा गिर्राज कुशवाहा, सपा प्रतिनिधि मो0 सरीफ, अपर अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) रतन, अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) राजेश जैसवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मो0 शबाहत, वरिष्ठ सहायक श्याम चावला, कम्प्यूटर सहायक सुमित भारद्वाज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।