वाराणसी गांधी भवन लखनऊ में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक सम्पन्न


वाराणसी गांधी भवन लखनऊ में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक सम्पन्न
वाराणसी :- राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन का बैठक गांधी भवन लखनऊ में आहूत की गई जिसमें उत्तर प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा के अगवाई में संगठन को मजबूती बनाने के लिए आह्वान किए मुख्यमंत्री जी उत्कर्ष समारोह 21 दिसंबर को 2021 में ग्राम पंचायत को मनरेगा के डोंगल वापस देने की बात कहा था तमाम अधिकारों को सौंपने की बात कही थी जो आज तक कभी शौपी नहीं गई उस पर प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री जी से मिलकर ग्राम पंचायत को सारे अधिकार वापस किये जाएंगे यदि वार्ता विफल हुआ तो प्रदेश में एक साथ मनरेगा का काम से लेकर के ब्लॉक पर तालाबंदी किया जाएगा |
जिले में प्रदर्शन का कार्य किया जाएगा तब तक जब तक उत्कर्ष समारोह में मुख्यमंत्री जी जो ग्राम पंचायत को अधिकार देने की बात कही थी जब तक अधिकार नहीं देंगे तब तक प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सभी जिलों में काम बंद रहेगा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा जी ने कहा कि अपने अपने जिला में जाकर के संगठन को मजबूती से बना कर चलिए संगठन को तोड़ने के लिए तमाम अनैतिक लोग लगे रहते हैं जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जैसा आपका दिशा-निर्देश होगा वैसा ही वाराणसी जिले में संगठन को मजबूती प्रदान किया जाएगा अजीत दिन आप आदेश करेंगे उस दिन वाराणसी जिले का मनरेगा के काम बंद समेत तमाम योजनाओं को हम सब प्रधान भाई नहीं करेंगे प्रदेश के तमाम साथी उपस्थित रहे |
वाराणसी जिला से जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, महामंत्री मधुबन यादव , ब्लॉक अध्यक्ष नितिन सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा , प्रधान रामाश्रय मौर्या, आशीष गौतम इत्यादि प्रधान साथी उपस्थित रहे सभा के समापन में प्रधान संघ जिंदाबाद हर हर महादेव का नारा लगाया गया ||
रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
