इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दिशा छात्र संगठन के सदस्यों ने श्रीलंकाई संकट पर परिचर्चा का आयोजन किया


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दिशा छात्र संगठन के सदस्यों ने श्रीलंकाई संकट पर परिचर्चा का आयोजन किया
प्रयागराज मंगलवार 2 अगस्त दिशा छात्र संगठन की ओर से आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 'श्रीलंकाई संकट की वजह और हल' विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
परिचर्चा का संचालन कर रहे दिशा छात्र संगठन के धर्मराज ने बताया कि आज श्रीलंका अपने इतिहास के सबसे भयानक आर्थिक और राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहा है। आम जनता को रोटी और दवा जैसी बुनियादी चीजें भी मयस्सर नही है। इस संकट की जड़ श्रीलंकाई सरकारों द्वारा अपनाए गए विकास के रास्ते में है। आज़ादी के बाद से श्रीलंका अपने औद्योगिक आधार को बढ़ाने की जगह अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए भी विदेशी कर्ज़ों पर निर्भर रहा। निर्यात और आयात में भारी अंतर की वजह से अर्थव्यवस्था भुगतान संकट की चपेट में आ गयी।
कोरोना महामारी, ईस्टर अटैक, रूस-युक्रेन युद्ध आदि ने इस संकट को और व्यापक बनाने का काम किया।
परिचर्चा में आकांक्षा, अरुण, विशाल, अम्बरीष, धर्मराज, सुरेश, अविनाश आदि ने बात रखी।

हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी नबी अहमद उर्फ लड्डन गिरफ्तार

रोटरी एकेडेमिया इलाहाबाद उड़ान सेंटर का प्रथम दीक्षांत समारोह संपन्न

प्रयागराज खुल्दाबाद पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी बुजुर्ग का खोया ₹50 हजार रुपया कराए वापस लौटाई ख़ुशी

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर बख्शी मोढ़ा में मनाया गया भव्य महोत्सव अंबेडकर पार्क की मांग प्रमुख मुद्दा
