•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Miss and Mrs Banaras final audition concluded now final show will be held on 10th August

मिस एंड मिसेज बनारस के फाइनल ऑडिशन का आयोजन हुआ संपन्न अब 10 अगस्त तक फाइनल शो

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिस एंड मिसेज बनारस के फाइनल ऑडिशन का आयोजन हुआ संपन्न अब 10 अगस्त तक फाइनल शो 

वाराणसी-युथ क्लब सोसायटी द्वारा आयोजित मिस & मिसेज बनारस का आज फाइनल ऑडिशन वाराणसी के लंका क्षेत्र स्थित कुबाना हाईट रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ ! 

जिसमें 20 मिस एवं 20 मिसेज प्रतिभागीयों ने भाग लिया । 
इस शो के निदेशक आलोक त्रिपाठी ने बतया की आज के इस ऑडिशन में वाराणसी जिले से लगभग 70  से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया जिसमें से 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया है।

यह शो पूरी तरीके से बनारसी थीम के ऊपर आयोजित है जहां बनारसी साड़ी एवं बनारसी परिधानों में कैटवॉक होगी और यह शो का ऑडिशन पूरी तरह से निशुल्क रहा ।
 
इस तरह के शो करने का एकमात्र उद्देश्य वाराणसी से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं एवं युवतियों को उनके हुनर को एक नया प्लेटफार्म और  सही दिशा प्रदान करना है। 

आपको बता दें इस शो की बाद सभी प्रतिभागियों को फाइनल राउंड में अपने हुनर को एक नया आगाज देने का अवसर मिलेगा जिसमें प्रतिभागी अपने हुनर के बल पर कुछ नया दिखाने का कार्य करेंगे । 

शो का फाइनल राउंड 10 अगस्त तक होगा जिसमें जो भी प्रतिभागी विजई होंगे उन्हें आगे मॉडलिंग और एडवर्टाइजिंग के क्षेत्र में काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा । 

इस अवसर पर कुबाना हाईट रेस्टोरेंट के निदेशक अंकित सिंह व चेतना सिंह के साथ युथ क्लब सोसायटी के सभी सदस्य  उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट- सुमन जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)