•   Wednesday, 21 May, 2025
Mobile thief arrested during checking in platforms and circulating area of ​​Varanasi Cantt Railway

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मो व सरकुलेटिंग एरिया में चेकिंग के दौरान मोबाईल चोर गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशान्त वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मो व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक श्री हेमन्त सिंह के निर्देशन में उ0नि0 लालधर प्रसाद चौकी प्रभारी बनारस मय हमराह हे0का0 उमेशचन्द्र यादव, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार व कां० राज कुमार सिंह यादव (सीआईबी) व कां) रोहित आरपीएफ वाराणसी के द्वारा एक अभियुक्त मनोज सोनी पुत्र स्व० राकेश सोनी नि० जयरामपुर दुर्गागंज थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ उम्र-34 वर्ष को रेलवे स्टेशन कैण्ट वाराणसी के प्लेटफार्म नं0-1 पर गस्त करते हुये पूर्वी छोर (काशी की तरफ) हम पुलिस वालो को आता देख डर के सकपका कर काशी छोर की तरफ भागने की कोशिश किया जिसे दौड़ाकर चेयर के पास ही पकड़ लिया गया जो समय करीब 11.55 बजे चोरी के 01 अदद मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त की जामा तलासी से उक्त बरामदशुदा मोबाईल बरामद हुआ जिसके पास से कुल-01 अदद मोबाइल मल्टीमीडिया सेट रियल मी कम्पनी का बरामद हुआ एड्राइड मोबाईल रियल मी कम्पनी जिसका IMEI NO-(1)86244805470397810(II)86244805470396010 सम्बन्धित मु0अ0सं0-75/25 धारा 305 (सी) बीएनएस बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी से उपरोक्त अभियोग में धारा 317(2) की बढ़ौत्तरी किया गया। 

गिरफ्तारसुदा अभियुक्त मनोज सोनी को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

अनावरित अभियोग- 1-मु0अ0सं0-75/25 धारा 305 (सी), 317(2) बीएनएस

अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी-01 अदद एन्ड्राएड मोबाइल फोन

कुल किमती-15,000 रु0

अपराधिक इतिहास

मनोज सोनी पुत्र स्व० राकेश सोनी नि० जयरामपुर दुर्गागंज थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़ उम्र-34 वर्ष

1 मु0अ0सं0-75/25 धारा 305 (सी), 317 (2) बीएनएस

गिरफ्तार करने वाली टीम

1. प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी

2. उ0नि0 लालघर प्रसाद चौकी प्रभारी बनारस थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी

3. हे0का0 उमेश चन्द्र यादव थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी।

4. हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी।

5. कां0 राज कुमार सिंह यादव आरपीएफ कैण्ट वाराणसी।

6. कां) रोहित आरपीएफ कैण्ट वाराणसी।

प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)