•   Wednesday, 21 May, 2025
Within 24 hours Varanasi Kotwali Police arrested a notorious accused wanted in a theft case and reco

वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी के मुकदमे में वांछित 1 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से चोरी का 1 अदद लैपटाप बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी के मुकदमे में वांछित 1 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से चोरी का 1 अदद लैपटाप बरामद

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 20.05.2025 को मुखबिर की सूचना पर मच्छोदरी कूड़ाखाना के पास से थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 59/2025 धारा 303 (2) BNS व संशोधित धारा 305 ए, व बढ़ोत्तरी धारा 317(2), 317 (4) BNS से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चोरी का चोरी 01 अदद लैपटाप बरामद हुआ तथा उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- प्रवीण मिश्रा उर्फ अर्जुन पुत्र स्व० जगदम्बा प्रसाद मिश्रा निवासी के 24/52 चूहा गली भैरो बाजार थाना कोतवाली वाराणसी उम्र-24 वर्ष ।

आपराधिक इतिहास अभि०गणः-

क्र०सं०

1

मु०अ०सं०

30/2018

धारा

380, 411 भादवि

थाना

चेतगंज

बरामदगी का विवरण- 01 अदद एचपी कम्पनी का लैपटाप ।

गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान व दिनांक- दिनांक 20.05.2025 स्थानः मच्छोदरी कूड़ाखाना के पास से थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 अमन सिंह, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

2. उ0नि0 विकास कुमार मिश्र, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

3. उ0नि0 राहुल गुप्ता, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

4. का0 कुन्दन कुमार गौड़, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

5. का0 पुष्कर पटेल, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

6. का0 रविकान्त दुबे, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी

7. का0 पिन्टू सरोज, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी ।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)