शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में वांछित अभियुक्त अजय मोदनवाल वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार


शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में वांछित अभियुक्त अजय मोदनवाल वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां के नेतृत्व मे थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-122/2025 धारा 69 बी0एन०एस०, 3(2) (v) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट व 67-A आई0टी0 एक्ट थाना लोहता कमि० वाराणसी से संबंधित नामजद वांछित अभियुक्त अजय मोदनवाल पुत्र संजय मोदनवाल निवासी ग्राम महमूदपुर थाना लोहता जनपद वाराणसी को आज दिनांक-20.05.2025 को समय करीब 10.20 बजे रेलवे स्टेशन लोहता थाना लोहता वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक-18.05.2025 को वादिनी मुकदमा/प्रार्थिनी ने विगत 01 वर्ष से प्रतिवादी अजय मोदनवाल द्वारा प्रार्थिनी के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने, शादी की बात करने पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने तथा आपत्तिजनक विडियो वादिनी के जानने वालों के मोबाइल पर वायरल कर देने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना लोहता पर मु0अ0सं0-122/2025 धारा 69 बी0एन0एस0, 3(2)(v) एस०सी०/एस०टी० एक्ट व 67-A IT ACT पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अजय मोदनवाल पुत्र संजय मोदनवाल निवासी ग्राम महमूदपुर थाना लोहता जनपद वाराणसी, उम्र करीब 21 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय रेलवे स्टेशन लोहता थाना लोहता जनपद वाराणसी से, दिनांक-
20.05.2025 को समय करीब 10.20 बजे ।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 122/2025 धारा 69 बी0एन0एस0, 3(2) (v) एस0सी0 एस0टी0 एक्ट व 67-A आई0टी0 एक्ट थाना लोहता कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष निकिता सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. उ0नि0 अनुज कुमार थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
3. का0 अमित यादव थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का0 मोतीचन्द यादव थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी के मुकदमे में वांछित 1 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से चोरी का 1 अदद लैपटाप बरामद
