•   Saturday, 05 Apr, 2025
Modi government created history for the third time in Shamli after 62 years

शामली में 62 वर्ष बाद रचा इतिहास तीसरी बार मोदी सरकार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

शामली में 62 वर्ष बाद रचा इतिहास तीसरी बार मोदी सरकार


लगातार तीसरी बार मोदी सरकार 62 वर्ष बाद रचा इतिहास । भारत के लोकतंत्र में ये चुनावी प्रक्रिया की ताकत है। देश के लिए बहुत गौरव का विषय है और इस जनादेश के कई पहलू हैं। 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आई है। भारत की पहचान को चार चांद लगाने वाली बात है कि लगातार तीसरी बार हमारे दिलो पर राज करने वाले और देश के नाम का डंका पूरे विश्व में फहराने वाले कर्मठ व दिव्य दृष्टिशील व्यक्तित्व के धनी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारत के प्रथम नागरिक, देश के गौरवमयी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है। हमें गर्व है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी 09 जून, 2024 को शपथग्रहण करेंगे और उनके इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लोग सिरकत कर, उसके साक्षी बनेगे। उक्त उद्गार माननीय मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शामली के जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल ने व्यक्त किये।    
इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मा0 सुरेश राणा जी ने कहां कि देश के जिन राज्यों में जहां भी विधानसभा के चुनाव हुए, वहां पर हमको भव्य विजय मिली है, चाहे वो अरुणाचल प्रदेश हो, आंध्र प्रदेश हो, ओडिशा हो, हिमाचल प्रदेश हो, उतराखण्ड हो, मध्यप्रदेश हो या फिर सिक्किम। इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। बीजेपी, ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है और लोकसभा चुनाव में भी उसने वहां बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ये पहली बार होगा, जब महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा। पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने केरल में भी एक सीट जीत कर भगवा परचम फहरा दिया है। 
इस अवसर पर शामली सदर विधायक श्री प्रसन्न चौधरी ने कहां कि एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता हमेशा ही समाज के हर क्षेत्र और हर वर्ग के विकास की रही है। बीते 10 वर्षों में हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और एनडीए तब तक रूकेगी जब तक गरीबी देश के अतीत का हिस्सा ना हो जाए। वूमन लेड डेवलपमेंट, हमारी सरकार के गवर्नेंस मॉडल के केंद्र में रहा है। स्पोर्ट्स से स्पेस और एंटरप्रेन्योरशिप तक...हम हर क्षेत्र में माताओं-बहनों-बेटियों को नए अवसर देने के लिए काम करेंगे। बीते 10 वर्षों में आपने देखा है...हमने मेडिकल कॉलेज की संख्या दोगुनी की है...एम्स की संख्या तीन गुनी की है और आगे पांच वर्षो में भी एनडीए राष्ट्रहित के लिए नित नये कार्य कर, एक अमिष्ठ छाप सम्पूर्ण विश्व में छोडेगी। हम आज भारतीय जनता पार्टी के साथ है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. जयन्त चौधरी जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में अच्छा कार्य करेगी और पार्टी के साथ कदम से कदम मिला कर चलेगी।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद् शामली के चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ता के लिए हमेशा से ही, पार्टी से बड़ा देश रहा है। सेवाभाव से बड़ी राजनीति कोई नहीं हो सकती। इस लोकसभा चुनाव में इस बार भारत में जितने लोगों ने मतदान किया...वो अनेक बड़े लोकतांत्रिक देशों की कुल आबादी से भी कहीं ज्यादा है। दुनियाभर में भारत को बदनाम करने वाली जो ताकतें हैं उनको हमारे मा0 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मा0 योगी जी ने आइना दिखा दिया है। आप सभी की सक्रिय भागीदारी के बिना लोकतंत्र की यह विराट सफलता संभव नहीं थी। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता साथी को पार्टी की प्रचंड जीत के लिए मेरा आभार, हार्दिक शुभकामनाएं। 
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्री पंकज राणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर शामली ब्लॉक प्रमुख जयदेव मलिक, ऊन ब्लॉक प्रमुख श्री रामपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री पवन तरार, जिला महामंत्री श्री पुनीत द्विवेदी, श्री राजेन्द्र मादलपुर, सभासद श्री अनिल उपाध्याय, सभासद राजीव गोयल, सभासद आशीष गुप्ता,  सभासद रोबिन गर्ग, सभासद रामनिवास सैनी, सभासद अरविन्द खटीक, सभासद तोहिद रहमानी, सभासद अजीत निर्वाल, सभासदपति डॉ0 मनोज उपाध्याय, स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड एम्बेसडर श्री प्रदीप संगल, डॉ0 राजेन्द्र गोयल, विपिन नेता जी, अशोक कोरियर, पवन गोयल, श्रीमती शशी अरोरा, पवन गोयल, श्रीमती कुसुमलता गर्ग, सुधीर पंवार, गजेन्द्र सिंह, आशीष त्यागी, मनोज शर्मा, राजीव जैन, घनश्याम पारचा, पूरणचन्द जाटव, सुधीर सिंघल, वरूण शर्मा, पवन बजरंगी, मानस संगल, पंकज गुप्ता, संजय उपाध्याय, शैलेन्द्र निर्वाल सभासदपति, श्रीमती मंजू आर्य, बादल गौतम, रणधावा मलिक, पंकज कश्यप, सतीश धीमान, संजय बंसल, विवेक प्रेमी, गौर शंकर जिन्दल, गोपाल चौहान, अशोक गोयल, सक्षम संगल, विशाल गुप्ता, सतवीर शर्मा, प्रदीप संगल, रोहित विश्वकर्मा, सोनू चावला, विवेक मित्तल, मनोज आर्य, मनीष भटनागर, अजय आर्य, रजत, सुनील अरोरा, नितिन गोयल, नीरज जाटव, शिवांशु बंसल, उपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अजीत कुमार श्रीवास्तव, शामली, सहारनपुर मण्डल
Comment As:

Comment (0)