नगर आयुक्त वाराणसी ने वृक्षारोपण में लापवाही बरतने पर उद्यान अधीक्षक का रोका गया वेतन उद्यान विभाग के दो कर्मचारी हुये निलम्बित एक की सेवा समाप्त


नगर स्वास्थ्य अधिकारी जायेगें मूल विभाग, जोनल स्वच्छता अधिकारी को स्पष्टीकरण*
नगर आयुक्त वाराणसी ने वृक्षारोपण में लापवाही बरतने पर उद्यान अधीक्षक का रोका गया वेतन उद्यान विभाग के दो कर्मचारी हुये निलम्बित एक की सेवा समाप्त
पत्रावली विलम्बित करने एवं लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य विभाग के एक लिपिक को किया गया निलम्बित
नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा ने कार्य में लापरवाही बरतने एवं अपने पदीय दायित्यों का निर्वहन न करने पर कड़ा रूख अपनाते हुये आज बड़ी कार्यवाही की गयी है। *‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’* पर दिनांक-29 सितम्बर को आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व में कई बार दिये गये निर्देशों के बावजूद भी गड्ढों की खुदायी मानक के अनुरूप न करने एवं कार्य में लारवाही बरतने के आरोपर में नगर आयुक्त के द्वारा उद्यान अधीक्षक डा0 वी0के0 सिंह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है, साथ ही अभियान के अन्तर्गत उद्यान विभाग में कार्यरत माली श्री अरविन्द एवं ट्रैक्टर चालक श्री विजय नारायण को निलम्बित कर दिया गया तथा आउटसोर्सिंग पर कार्यरत माली श्री सुरेन्द्र की सेवा समाप्त कर दी गयी है।
वहीं दूसरी तरफ आज स्मार्ट सिटी में मा0 महापौर जी के द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में गंदगी पाये जाने पर तथा समय से सफाई न कराये जाने पर मा0 महापौर के द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार को अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन ठीक से नही करने पर कार्यमुक्त करते हुये इनके मूल विभाग में वापस कर दिया जाय, जिसके क्रम में नगर आयुक्त के द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को उनके मूल विभाग में भेजे जाने हेतु शासन को अवगत करा दिया गया है। वहीं मंदिर क्षेत्र के जोनल स्वाच्छता अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह को कार्य में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण जारी किया गया है।
मा0 महापौर के द्वारा किये गये समीक्षा बैठक में बताया गया कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में डीजल आपूर्ति की पत्रावली को दो माह से विलम्बित करने एवं समय से पत्रावली प्रस्तुत न करने पर विगत दिनों समय से कूड़ा उठान में परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे लापरवाही बरतने के आरोप में डीजल पम्प के लिपिक श्री अली अब्बास को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
वाराणसी मंडुआडीह पुलिस समय से नही पहुचती

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया

विभागीय डिप्रेशन के शिकार क्राइम ब्रांच वाराणसी में तैनात 52 वर्षीय पुलिस इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर दी जान
.jpg)