नगर पालिका परिषद् शामली जनपद शामली ने भवन कर व जलकर की दस प्रतिशत छूट को बढाया बीस जुलाई तक


नगर पालिका परिषद् शामली जनपद शामली ने भवन कर व जलकर की दस प्रतिशत छूट को बढाया बीस जुलाई तक
शामली। वाराणसी की आवाज। नगर पालिका परिषद् द्वारा भवन कर व जलकर में दी जा रही 10 प्रतिशत छूट आगे बढाते हुए 20 जुलाई, 2024 कर दिया गया है। इसलिए शहरवासी जिन्होंने नगर पालिका का भवनकर व जलकर अभी तक जमा नहीं किया है उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जनहित में नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा जो 10 प्रतिशत टैक्स में छूट 30 जून, 2024 तक नागरिकों को प्रदान की गयी थी, उसको बढ़ाकर अब 20 जुलाई, 2024 कर दिया गया है। अतः शहर के नागरिकों से अपील है कि पालिका द्वारा दी गई इस आकर्षक छूट का लाभ उठाकर अपने भवनकर व जलकर को समय से जमा करायें। उक्त छूट की जानकारी टैक्स विभाग कर्मचारियों को देने के के लिए नगर पालिका परिषद् शामली के चेयरमैन श्री अरविन्द संगल ने पालिका के टैक्स विभाग की छूट के सम्बन्ध में ली गई बैठक के अवसर पर अवगत कराया ।
उन्होंने बताया कि आज आधुनिकता के इस युग में हर कोई डिजीटल माध्यम की ओर अग्रसर हो रहा है और केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार के अधिकतर कार्यालय डिजीटल और ऑनलाइन हो चुके है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद् शामली ही पीछे क्यों रहें, इसलिए शहर के नागरिकों को नगर पालिका शामली शीघ्र ही डिजीटल करने जा रही है जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल व कम्यूटर के माध्यम से डिजीटल लेनदेन के द्वारा ऑनलाईन नगर पालिका का टैक्स जमा कर सकते है। अब आपको नगर पालिका में टैक्स जमा करने के लिए लाईन में नहीं लगना होगा, बल्कि घर या कार्यालय या कहीं से भी आप अपने गृहकर व जलकर का भुगतान ऑनलाईन कर सकते है। पालिका का टैक्स विभाग ऑनलाइन होने से पालिका को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर पालिका टैक्स प्रभारी आजम खां, कर समाहर्ता/कार्यवाहक कर समाहर्ता कंवरपाल, विनोद निर्वाल, अरविन्द कुमार, अमित कुमार, सुनील बंसल, जगमोहन सिंह, शमीम अहमद, राकेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, अमित शर्मा, सभासद प्रमोद जांगिड उर्फ राजू, सभासद राजीव गोयल, सभासद पंकज गुप्ता, सतबीर शर्मा, सन्नी मंगल, पूरणचन्द जाटव, अमन गोयल, संजय बंसल, आशू नामदेव, मनीष भटनागर, अमित पंवार आदि उपस्थित रहें।

शामली में मेरठ STF ने बड़ा एक्शन किया है. यहां जिले के झिनझिना थाना इलाके में मुस्तफा कग्गा गैंग के अरशद समेत 4 बदमाश को एनकाउंटर में किया ढेर

शामली के होटल राजमहल में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के MLC माननीय बिच्छी लाल राजभर के शामली आगमन के अवसर पर भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया

मुजफ्फरनगर यूपी में एक और एनकाउंटर हुआ है मुजफ्फरनगर में पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को मार गिराया है

अस्थाई सफाई कर्मचारियों को नियमित किए जाने की माग अरविंद झंझोट
