नगर आयुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कैन्ट क्षेत्र का किया निरीक्षण लहरतारा से अन्धरापुल तक चिन्हित होगें अतिक्रमणकारी हटाये जायेगें अतिक्रमण आटो ई रिक्शा का अलग होगा मार्ग निर्धारण


नगर आयुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कैन्ट क्षेत्र का किया निरीक्षण लहरतारा से अन्धरापुल तक चिन्हित होगें अतिक्रमणकारी हटाये जायेगें अतिक्रमण आटो ई रिक्शा का अलग होगा मार्ग निर्धारण
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज एडी0एम0 सिटी, एडीसीपी ट्रैफिक एवं सहायक नगर आयुक्त के साथ कैन्ट स्टेशन क्षेत्र के दोनो ओर वृहद निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि कैन्ट रेलवे स्टेशन के सामने लहरतारा से अन्धरापुल तक तथा कैन्ट रेलवे स्टेशन के पीछे कैन्टोमेन्ट वाले रास्ते पर अव्यवस्थित प्रकार से लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिसे अतिक्रमण चिन्हित करने के निर्देश दिये गये। निर्णय लिया गया कि अतिक्रमण चिन्हित करते हुये सभी अतिक्रमणकारियों को स्थायी रूप से हटाया जायेगा, जिससे आवागमन प्रभावित न हो सके। साथ ही आटो, ई-रिक्शा के लिये अलग रूप से मार्ग का निर्धारण किया जायेगा। यह अतिक्रमण अभियान लहरतारा से अन्धरापुल तक चलाया जायेगा। नगर आयुक्त द्वारा मौके पर उपस्थित नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि कैन्ट स्टेशन के आगे एवं पीछे वाले दोनो छोर पर अतिक्रमण हटाने के पश्चात भूमि चिन्हित करते हुये नगर निगम का स्टैंड बनाने हेतु ड्राइंग एवं डिजाइन स्मार्ट सिटी से तैयार किया जाय।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
