•   Tuesday, 08 Apr, 2025
Municipal commissioner relieved JE of Jalkal from duty for negligence

लापरवाही बरतने पर जलकल के जेई को नगर आयुक्त ने किया कार्यमुक्त

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

लापरवाही बरतने पर जलकल के जेई को नगर आयुक्त ने किया कार्यमुक्त

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जलकल के अवर अभियन्ता को लापरवाही बरतने एवं बिना सूचना दिये गायब रहने के आरोप में जलकल विभाग से कार्यमुक्त कर दिया गया है तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को अवगत करा दिया गया है। जलकल विभाग में कार्यरत अवर अभियन्ता श्री अभिषेक सिंह, जिनकी तैनाती जोन दक्षिणी में है। अधिशासी अभियन्ता (दक्षिणी) के द्वारा नगर आयुक्त को अवगत कराया गया कि श्री अभिषेक सिंह, अवर अभियन्ता पिछले काफ दिनों से बगैर अनुमति लिये तथा बिना किसी सूचना के मुख्यालय से बाहर है, सिके कारण अभिषेक सिंह से कार्य लिया जाना सम्भव नही हो पा रहा है। बताया जाता है कि श्री सिंह के द्वारा पूर्व में भी इसी प्रकार बिना बताये कार्य से गायब थे, जिसके कारण विगत दिनांक-27.07.2024 को उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। जि पर नगर आयुक्त के द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुये जलकल विभाग से कार्यमुक्त करने का आदेश दे दिया गया तथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु शासन को अवगत करा दिय गया है।

रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)