गंगा यमुना के घटते जलस्तर का निरीक्षण एनडीआरएफ और जिला प्रशासन ने किया राहत सामग्री वितरण
गंगा यमुना के घटते जलस्तर का निरीक्षण एनडीआरएफ और जिला प्रशासन ने किया राहत सामग्री वितरण
प्रयागराज। गंगा और यमुना नदी के जलस्तर में हो रही कमी का निरीक्षण एनडीआरएफ की 11K टीम और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से किया। एनडीआरएफ की टीम 11K, वाराणसी के उप-महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में बाढ़ प्रबंधन और राहत कार्य में जुटी हुई है। टीम के कमांडर निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया गया, जिसमें बक्शी बांध से फाफामऊ तक के इलाकों का एरिया डोमिनेशन किया गया।
जिला प्रशासन के एडीएम (एफआर) विनय कुमार सिंह और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव कुमार सिंह की मौजूदगी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण भी किया गया। एनडीआरएफ ने एसडीएम सोराव के माध्यम से गंगापुर फाफामऊ के 40 घरों में 120 लंच पैकेट और 93.5 रेड एफएम प्रयागराज के सहयोग से 200 डिनर पैकेट वितरित किए।
स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की तत्परता और समर्पण की सराहना की। टीम द्वारा लगातार किए जा रहे बचाव और राहत कार्यों ने बाढ़ पीड़ितों को काफी राहत पहुंचाई है।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद