•   Monday, 21 Apr, 2025
National Gau Raksha Vahini Gau Seva Sangh will run a surprise inspection campaign against the corrup

वाराणसी गौशालाओ में हो रहे भष्ट्राचार के खिलाफ राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ चलायेगी आकस्मिक निरीक्षण अभियानकमियां पाए जाने पर जिला प्रशासन से करायेगी कार्यवाही

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी गौशालाओ में हो रहे भष्ट्राचार के खिलाफ राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ चलायेगी आकस्मिक निरीक्षण अभियानकमियां पाए जाने पर जिला प्रशासन से करायेगी कार्यवाही

वाराणसी:-राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ वाराणसी मंडल की ओर से सभी गौशालाओं में चारा ब्यवस्थाओ के पड़ताल और जमीनी हकीकत जानने टीम वाराणसी मण्डल के प्रत्येक गौशालाओ में औचक निरीक्षण कर हाल जानेना का कार्य करेगा।गौशाला में चारा इत्यादि की ब्यवस्था बराबर न होना 200 गाय मौके पर और 400 गायों का राशि सरकार से लेना फिर भी चारा ब्यवस्था नहीं होना गौ माता के साथ पशु क्रूरता के अमानवीय कृत्य के लिए कड़ी निंदा करते हैं और इसके लिए कानूनी कार्यवाही की मांग जिला प्रशासन से करते हैं।गौशाला संचालको को चेतावनी देते हुए राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ मंडल अध्यक्ष वाराणसी अमित सिंह ने कहा कि यदि आपके पास उचित व्यवस्था नहीं है गौ माता को सद्गति प्रदान करने हेतु तो इस प्रकार की दुर्गति गौरक्षक नहीं देख सकते या तो प्रशासन ध्यान दे अन्यथा गौ रक्षक मैदान में उतरेंगे उसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

रिपोर्ट-कमलेश गुप्ता. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)