•   Friday, 02 May, 2025
Nationalism is no longer acceptable in Varanasi politics Rashtriya Samta Party

वाराणसी राजनीति में परिवारवाद अब मंजूर नही राष्ट्रीय समता पार्टी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी राजनीति में परिवारवाद अब मंजूर नही राष्ट्रीय समता पार्टी

एम एम कॉन्टिनेंटल बुद्धविहार कालोनी कैंटोमेंट नदेसर वाराणसी में प्रेस मीडिया के समक्ष अपने सैकड़ों साथियों के  साथ श्री शशिप्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित करके राजनैतिक पार्टी का गठन किया गया

 राष्ट्रीय समता पार्टी का मिशन परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठाने वाली पहली पार्टी होगी, 
वन नेसन, वन इलेक्शन, वन एजुकेशन, वन पेंसन, वन टैक्स, वन फ्लैग, वन राष्ट्र नेम, वन होम वन सर्विस इन डिफेंस की मांग करने वाली पार्टी होगी, वन होम वन मेंबर वाली पार्टी होगी, समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में बांधकर चलने वाली  पार्टी होगी राष्ट्रवादी विचारधारा की सोच वाली पार्टी होगी, राष्ट्र प्रेम ही अटल मूलमंत्र होगा किसी भी मजहब, जाति, धर्म पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग ना करने वाली पार्टी होगी, अपने मुद्दे और मिशन से कभी भी ना भटकने वाली पार्टी होगी, भाईचारा स्थापित करने वाली संदेशवाहक पार्टी होगी, भारत चुनाव आयोग से मान्यता प्राप्त पार्टी होगी।

रिपोर्ट- रोहित सेठ..सिटी संवाददाता. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)