वाराणसी राजनीति में परिवारवाद अब मंजूर नही राष्ट्रीय समता पार्टी


वाराणसी राजनीति में परिवारवाद अब मंजूर नही राष्ट्रीय समता पार्टी
एम एम कॉन्टिनेंटल बुद्धविहार कालोनी कैंटोमेंट नदेसर वाराणसी में प्रेस मीडिया के समक्ष अपने सैकड़ों साथियों के साथ श्री शशिप्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित करके राजनैतिक पार्टी का गठन किया गया
राष्ट्रीय समता पार्टी का मिशन परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठाने वाली पहली पार्टी होगी,
वन नेसन, वन इलेक्शन, वन एजुकेशन, वन पेंसन, वन टैक्स, वन फ्लैग, वन राष्ट्र नेम, वन होम वन सर्विस इन डिफेंस की मांग करने वाली पार्टी होगी, वन होम वन मेंबर वाली पार्टी होगी, समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में बांधकर चलने वाली पार्टी होगी राष्ट्रवादी विचारधारा की सोच वाली पार्टी होगी, राष्ट्र प्रेम ही अटल मूलमंत्र होगा किसी भी मजहब, जाति, धर्म पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग ना करने वाली पार्टी होगी, अपने मुद्दे और मिशन से कभी भी ना भटकने वाली पार्टी होगी, भाईचारा स्थापित करने वाली संदेशवाहक पार्टी होगी, भारत चुनाव आयोग से मान्यता प्राप्त पार्टी होगी।

वाराणसी मंडुआडीह पुलिस समय से नही पहुचती

महापौर ने अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

आपराधिक मानव वध के प्रयत्न के मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार
