•   Monday, 25 Nov, 2024
Nursing staff does not know how to wear gloves expired injections in OT District Hospital Agra

नर्सिंग स्टाफ को नहीं आता ग्लव्स पहनना ओटी में एक्सपायरी डेट के इंजेक्शन जिला अस्पताल आगरा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

नर्सिंग स्टाफ को नहीं आता ग्लव्स पहनना ओटी में एक्सपायरी डेट के इंजेक्शन जिला अस्पताल आगरा

आगरा। वाराणसी की आवाज। जिला अस्पताल में किया कायाकल्प टीम द्वारा की गई जांच में कई अवस्थाएं सामने आई। जांच में अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर की मेडिकल ट्रे में एक्सपायरी इंजेक्शन मिले।  शौचालय में गंदगी थी ।यही नहीं नर्सिंग स्टाफ को हाथों में  ग्लव्स तक पहनना नहीं आया ।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कायाकल्प की टीम में शामिल डॉक्टर रवीश कुमार को निरीक्षण के दौरान ओटी की इमरजेंसी ट्रे में एक इंजेक्शन मिला इंजेक्शन का नाम मेट्रोकलोब्रोमाइड था यह इंजेक्शन एक्सपायर हो चुका था। कायाकल्प टीम ने आकलन करता पीआईसीयू वार्ड में भी पहुंचे और महिला नर्सिंग स्टाफ से मेडिकल ट्रीटमेंट दिए जाने के बारे में पूछा। साथ ही उनसे मेडिकल ग्लव्स पहनने के लिए कहा एक सिस्टम उनके इस टेस्ट में फेल हो गई ।नर्सिंग स्टाफ को यह भी ठीक से नहीं मालूम था कि इमरजेंसी ट्रे में रखी कौन सी दवाई एक्सपायर होने वाली है ।कायाकल्प आकलन कर्ताओं को एक वार्ड के शौचालय तो बहुत ज्यादा गंदा मिला ।उसकी दीवार और जमीन पर पीक के निशान थे शौचालय भी गंदगी व मलमूत से भरे हुए थे। इस पर उन्होंने शौचालय को साफ करवाने के निर्देश दिए और कहा कि शौचालय इतने गंदे रहते होंगे तो मरीज का हाल क्या होता होगा। टीम ने जिला अस्पताल के मेडिकल बेस्ट के निस्तारण को भी देखा टीम को दवा स्टोर रूम में दावों पर एक्सपायरी डेट लिखी नहीं मिली। उन्होंने एक्सपायरी डेट डालने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कायाकल्प टीम के डॉक्टर रवीश कुमार ने कहा कि यह निरीक्षण की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप देंगे। जिला अस्पताल की सीएमएस राजेंद्र अरोड़ा का कहना था कि कायाकल्प की टीम चिकित्सा सुविधाओं और व्यवस्थाओं का मूल्यांकन करती है, टीम ने सोमवार को निरीक्षण किया।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा
Comment As:

Comment (0)