•   Monday, 25 Nov, 2024
On hearing the news of the District Magistrates surprise inspection at the RTO the brokers closed th

आरटीओ में जिलाधिकारी की औचक निरीक्षण की खबर पर शटर बंद करके भागे दलाल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आरटीओ में जिलाधिकारी की औचक निरीक्षण की खबर पर शटर बंद करके भागे दलाल

वाराणसी की आवाज न्यूज
आगरा मण्डल ब्यूरो रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा

आगरा। आरटीटो कार्यालय में काम पड़ते ही आम जनता सहम जाती है। उन्हें लंबी लाइन और उससे बचने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। बिना दलालों के कोई काम नहीं होता। तमाम प्रयासों के बाद भी आरटीओ कार्यालय के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बाबूओं की सेटिंग से दलालों का ऐसा कॉकस बना हुआ है। जिनके बिना यहां कोई काम नहीं हो सकता है। लाइसेंस से लेकर रजिस्ट्रेशन तक तमाम कार्यों के लिए लोगों को मोटी रकम चुकानी पड़ती है। ऐसी तमाम शिकायतें जिलाधिकारी को लगातार मिल रही थी। जानकारों के मुताबिक

आरटीओ कार्यालय में जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण की खबर सुनकर यहां काम करने वाले दलालों में हड़कप मच गया। रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस विभाग में काम करने वाले दलालों को यहां कार्यरत बाबुओं ने अपनी जान बचाने के लिए कार्यालय के कैंपस से बाहर कर दिया। लेकिन दलालों को जिलाधिकारी के निरीक्षण की खबर पहले ही लग गयी । खबर सुनते ही सभी दलाल आरटीओ कार्यालय से भाग खड़े हुए।

रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा.. आगरा
Comment As:

Comment (0)