चन्दौली गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु की पिटाई की शिक्षकों में रोष व्याप्त आंदोलन की चेतावनी


चन्दौली गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु की पिटाई की शिक्षकों में रोष व्याप्त आंदोलन की चेतावनी
चंन्दौली घटना पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकोढ़वा, ब्लॉक चकिया की है जब शिक्षक मनोज पाण्डेय कक्षा 8 में पढ़ाने पहुंचे तो गोलू नाम का छात्र छात्र तो जो अक्सर ही मारपीट करता रहता है आज भी उसी कक्षा के कमजोर से बच्चे आशीष को पीट रहा था। शिक्षक ने उस बच्चे को कहा कि अपने पिता को बुलाकर लाओ आज उनसे शिकायत करनी ही पड़ेगी। थोड़ी देर में पिता ने आकर बिना कुछ सुने सीधे आते ही शिक्षक की पिटाई कर दी और कहा हिम्मत कैसे हुई मेरे बच्चे को छूने की। शिक्षक कहता रहा कि किसी भी बच्चे से पूछ लीजिये मैंने कुछ नहीं कहा सिवाय इस बात के कि अपने पिताजी को बुला लाओ।
परन्तु अभिभावक सन्तोष कुमार, ग्राम रामपुर चमरही जो काफी मनबढ़ और अपराधिक प्रवृत्ति का है, ने पिटाई करते और गाली गलौज करते हुए समान पटक कर बगल में रखा अभिलेख फाड़ दिया। तब तक और भी अध्यापक और रसोइए जुट गए और किसी तरह खींचकर अलग किया और तुरन्त पुलिस को सूचना दी। शिक्षकों में यह सूचना आग की तरह फैली और विभिन्न शिक्षक संगठन के लोग विद्यालय पर एकत्रित होकर बबुरी SO को फोन किये। राष्ट्रीय शैक्षिक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष रीता पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और बताया कि ब्लॉक के सारे शिक्षक संघ के पदाधिकारी यहाँ मौजूद हैं और हम सभी को दोषी के खिलाफ कार्रवाई चाहिए। गुरु पूर्णिमा पर गुरु से ऐसी अभद्रता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आते ही बबुरी पुलिस हरकत में आई और FIR दर्ज किया
राष्ट्रीय शैक्षिक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष रीता पाण्डेय, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश प्रसाद, , उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र मोहन उर्फ करंटू, , उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चन्दप्रकाश गांधी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र मौर्य, के साथ ही इमरान अली, जितेंद्र तिवारी, नरेंद्र यादव, वेदप्रकाश सिंह, दिनेशचंद्र मौर्य, अजय गुप्ता, ज्योतिप्रकाश सहित विभिन्न संघटनों के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि दोषी पर जल्द से जल्द कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो सभी शिक्षक संगठन एकजुट होकर बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कैलाश प्रसाद ने कहा कि हम सभी शिक्षक गरिमा के खिलाफ कोई भी अनैतिक कार्य या दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे।
वीरेंद्र मोहन सिंह और महेंद्र मौर्य ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य के लिए निरंतर कार्य करता रहता है परंतु यदि वह हमेशा डर या बेइज्जती के साये में जियेगा तो कार्य कर पाना दुरूह हो जाएगा।
वहीं जितेंद्र तिवारी का कहना है कि आज हम पुलिस का कार्यव्यवहार देख रहे नहीं तो बड़ा आंदोलन करेंगे। रीता पाण्डेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री अंकुर अग्रवाल का अच्छा सहयोग मिला लेकिन देखना ये है कि लोकल स्तर पर पुलिस कितना अमल करती है।
चन्दौली जनपद से अनिल द्विवेदी की रिपोर्ट
रिपोर्ट- अनिल द्विवेद्वी. जिला संवाददाता चन्दौली
करणी सेना के सक्रिय सदस्य कुश सिंह ने सपा नेता और बनारसवाले मिश्राजी के नाम से चचित हरीश मिश्रा के खिलाफ थाने में मानहानि समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी के तत्वाधान में मेला कमेटी रंगारंग कार्यक्रम महमूरगंज में आयोजित किया गया
