•   Sunday, 20 Apr, 2025
On the first Monday of Chandauli Baba Jageshwar Nath Sawan the temple was buzzing with the slogans o

चन्दौली बाबा जागेश्वर नाथ सावन के पहले सोमवार को उमड़ा जनसैलाब कांवरियों का भी लगा रहा टाता था बम बम के नारों से गुलजार रहा मंदिर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

चन्दौली बाबा जागेश्वर नाथ सावन के पहले सोमवार को उमड़ा जनसैलाब कांवरियों का भी लगा रहा टाता था बम बम के नारों से गुलजार रहा मंदिर

 


शिकार गंज क्षेत्र बाबा जागेश्वर नाथ धाम। हेतिमपुर  सावन के पहले सोमवार में दर्शनार्थियों का उमड़ा जनसैलाब
बाबा जागेश्वर धाम में सावन मास में पहले सोमवार को 1:00 बजे रात से ही कांवरियों व दर्शनार्थियों     बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल गिराने का सिलसिला शुरू हुआ
दूरदराज से आए शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन करते हुए जीवन के मंगलमय कामना करते हुए बम बम के नारा से बाबा जागेश्वर नाथ परिसर गुलजार रहा

कांवरिया बनारस से जल लेकर पैदल बाबा जागेश्वर नाथ हेतिमपुर में आकर श्रद्धा भाव से शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं

बाबा जागेश्वर नाथ हेतिमपुर में वैश्विक महामारी कोरोना  से मेला 2 साल से   प्रतिबंध रहा
लेकिन 2 साल के बाद बाबा जागेश्वर नाथ मेला का कोविड-19 के तहत आयोजन किया गया
मेले में प्रशासनिक अमला जगह-जगह मुस्तैद रही
मिले परिसर का पूरे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही थी
किसी प्रकार का आरजकता ना हो इसके लिए प्रशासन भ्रमण करती रहे

अगर किसी का अचानक तबीयत खराब होता है तो विभाग टीम भी मौजूद रहे

किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना ना घटे अगर अचानक आग लग जाती हो तो उसके लिए दमकल विभाग के गाड़ी मौजूद रही

दो वाहन चार वाहन मेले के परिसर में जाने के लिए प्रतिबंधित किया गया था 
मेले में गुड़ का जलेबी आकर्षण का केंद्र बना रहा
खिलौने से सजी मेला बच्चों के मनोरंजन के लिए बना रहा
मंदिर परिसर में फूल मालाओं से दुकानें सजी रही
चंद्रप्रभा नदी के किनारे बाटी चोखा का भी आनंद लेते हुए नजर आए
मेला घूमने लड़कियों ने चंद्रभान तट के किनारे सेल्फी लेकर मेले 
मौके पर कोतवाल राजेश यादव, चौकी प्रभारी गिरीश राय, प्रशांत सिंह, सविनय ,अरुण गिरी, विनय पांडे, सुधांशु, प्रवेश सिंह ,नंदिनी, पूजा, शिवानी, श्वेता पांडे स्टाफ नर्स, चंद्रकला स्टाफ नर्स, ग्राम प्रधान राजेश यादव, बाबा जागेश्वर नाथ अध्यक्ष अरविंद सिंह, महंत अनूप गिरी, राजू गिरी, बबलू यादव, राजेश यादव, रामभरोस जायसवाल ,भारत माली ,इत्यादि लोग मौजूद रहे

रिपोर्ट- अम्बुज मोदनवाल. संवाददाता चन्दौली
Comment As:

Comment (0)