गांधी जयंती के अवसर पर आगरा जिला जज ने दीवानी परिसर में झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश


गांधी जयंती के अवसर पर आगरा जिला जज ने दीवानी परिसर में झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
आगरा 02 अक्टूबर।गांधी जयंती के अवसर पर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दिशा निर्देशो के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में स्वच्छता सेवा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश माननीय विवेक संगल द्वारा किया गया। इस स्वच्छता अभियान में जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, आगरा बार एसोसिशन के अध्यक्ष और सचिव, नामित अधिवक्तागण, पराविधिक स्वयं सेवक गण एवं मध्यस्थगण तथा कर्मचारीगण तथा इंडिया राइजिंग एनजीओ के अध्यक्ष एवं सदस्य गण के साथ मिलकर न्यायालय परिसर में साफ-सफाई अभियान का कार्यक्रम किया गया।
स्वच्छता सेवा सिविर कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा माननीय विवेक संगल, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण आगरा माननीय नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर जिला जज, प्रथम, माननीय अखिलेश कुमार पांडेय, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/ अपर जिला जज माननीय अमरजीत, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा माननीय डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी, एवं अन्य न्यायालय के पीठासीन अधिकारी गण के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कार्यालय आगरा के आसपास झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई और सभी को अपने आसपास स्वच्छता रखे जाने हेतु सन्देश भी दिया गया।
रिपोर्ट- आरिफ खान बाबा, मंडल संवाददाता आगरा