•   Sunday, 24 Nov, 2024
Organized one day workshop on water power campaign and conservation at Krishi Vigyan Kendra Ankushpu

कृषि विज्ञान केंद्र अंकुश पुर गाजीपुर में जल शक्ति अभियान और संरक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कृषि विज्ञान केंद्र अंकुश पुर गाजीपुर में जल शक्ति अभियान और संरक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

 

 

जिसमें लगभग 100 किसानों को जल संचयन के लिए प्रशिक्षित किया गया कृषि विज्ञान केंद्र अंकुशपुर  गाजीपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा हेड  डॉ आर सी वर्मा  ने बताया कि जल संरक्षण को लेकर किसानों को आगे आने की जरूरत है विभिन्न स्थानों पर पानी की व्यापक कमी देखी जा रही है जल संचयन  की व्यापक कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने जल  शक्ति अभियान शुरू किया  जिसका सभी किसान भाइयों को लाभ लेने की जरूरत है केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जे पी सिंह  ने बताया कि वर्षा जल का संचयन पर भविष्य में इसका उपयोग सिंचाई के लिए उपयोग करने की जरूरत है उन्होंने बताया कि कृषि वानिकी  पौधों का रोपण करके हम भूगर्भ  जल को बढ़ा सकते हैं केंद्र के ही वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर ए के सिंह ने बताया कि स्प्रिंकलर और ड्रिप  फसल सिंचाई पर विशेष जोर  दिया केंद्रीय मृदा वैज्ञानिक डॉ अविनाश कुमार राय ने बताया कि पृथ्वी का 97 प्रतिशत जल खारा है मात्र 2 प्रतिशत जल पीने योग्य है इसमें भी 1% जल बर्फ है 1%  पानी पीने योग्य है इन्होंने प्राकृतिक संसाधनों में जल की महत्ता को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया केंद्र के ही वैज्ञानिक  डॉ शशांक  शेखर  आधुनिक कृषि यंत्रों द्वारा  मृदा नमी का आकलन कर अगर सिंचाई की निश्चित रूप से जल संचय किया जा सकता है

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)