•   Monday, 25 Nov, 2024
Seeds of AFLR species of onion were distributed to 05 farmers under front line demonstration under K

आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र अंकुशपुर गाजीपुर में के अंतर्गत 05 किसानों को अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के अंतर्गत प्याज की AFLR प्रजाति का बीज वितरण किया गया  

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र अंकुश पुर गाजीपुर में के अंतर्गत 05 किसानों को  अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के अंतर्गत प्याज की AFLR प्रजाति का  बीज वितरण किया गया  

 

कृषि विज्ञान केंद्र  के वरिष्ठ वैज्ञानिक व हेड डॉ आर सी वर्मा ने बताया की अच्छी पैदावार के लिए  बीज की बुवाई से पहले बीज को कैप्टन या कार्बेंडाजिम ढाई ग्राम मात्रा प्रति किलो बीज की दर से  शोधित कर लेना चाहिए सस्य  वैज्ञानिक डॉक्टर जेपी सिंह प्याज की फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु तीन से चार निराई गुड़ाई की रासायनिक करनी चाहिए   मृदा वैज्ञानिक डॉ अविनाश कुमार राय ने बताया कि प्याज के लिए बलुई दोमट मृदा जिसका पीएच  6.5 से 7.5 के मध्य हो मिट्टी कार्बनिक पदार्थ युक्त हो  अच्छी मानी जाती है उद्यान वैज्ञानिक डॉ शशांक सिंह ने बताया कि रबी  की फसल के लिए बीज की बुवाई मानसून समाप्ति के बाद  अक्टूबर अंत तक करके  45 से 60 दिनों की पौध का रोपण नवंबर दिसंबर में कर ले

रिपोर्ट- कृष्ण बिहारी त्रिवेदी. जिला संवाददाता गाजीपुर
Comment As:

Comment (0)