•   Friday, 04 Apr, 2025
Varanasi Youth Congress has been dedicated to the integrity of the nation since its inception Plant

वाराणसी युवा कांग्रेस स्थापना से अब तक राष्ट्र की अखंडता के लिए रहा है समर्पित युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पौधे लगाएं

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी युवा कांग्रेस स्थापना से अब तक राष्ट्र की अखंडता के लिए रहा है समर्पित युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पौधे लगाएं


राजातालाब युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर युवा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रम करके कांग्रेसियों को देश के लिए हितकारी बताया। रोहनिया विधानसभा के यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अरूणेश सिंह अनु ने जगतपुर में आयोजित एक बैठक में कहा की कांग्रेस पार्टी ने देश की एकता और अखंडता के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया है। भारत की समृद्धशाली परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए भी पार्टी के सभी प्रकोष्ठ ने अपनी भूमिका निभाई है।यहा पर रोहनिया विधानसभा अध्यक्ष अरुणेश ने एक पौधा भी लगाया।
  बैठक में पार्टी के शशांक उपाध्याय,अभिषेक सिंह,चंदन, तूफानी सिंह, विकास,राज आदि ने अपने विचार रखे।इस दौरान युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। 
  युवा कांग्रेस के लोगों ने मातलदेई,भवानीपुर,काशीपुर, जगरदेवपुर,मिसिरपुर,देलहना में लोगों से व्यापक जनसंपर्क किया। लोगों को युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दी।

रिपोर्ट- मयंक कश्यप. रोहनिया. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)