वाराणसी आजादी के अमृत महोत्सव में तिरंगा लेकर छात्रों ने रोपा नारियल


Varanasi ki aawaz
वाराणसी आजादी के अमृत महोत्सव में तिरंगा लेकर छात्रों ने रोपा नारियल
राजातालाब गंगापुर इंटर कॉलेज के छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए लगाया नारियल का पौधा रोपित किया।छात्रों का कहना था कि वह 17 अगस्त तक प्रतिदिन कुछ ना कुछ कार्यक्रम राष्ट्र के लिए करते रहेंगे। इस दौरान हाथों में तिरंगा लेकर छात्र भारत माता की जय कारी लगाते रहे। स्काउट शिक्षक प्रणय कुमार सिंह का कहना था की नारियल का पौधा शुभ का प्रतीक है। इसीलिए छात्र अगस्त महीने में इसे लगाकर इस दिन को विशेष बना रहे हैं। नारियल पौधा लगाने के दौरान सुनंदा जैसर, सुप्रिया जैसर, करिश्मा राय, सीता पाल, संतराम, नीतीश कुमार,प्रमोद, सोनू, आशीष, बलवीर गौण, प्रेमचंद,चरण, संतोष कुमार, मोहम्मद साहिल, कौशल, राजवीर,चेतन गुप्ता आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मयंक कश्यप. रोहनिया. वाराणसी
गाजीपुर आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या से संबद्ध है के वैज्ञानिक डॉ अविनाश कुमार राय को सम्मानित किया गया

गाजीपुर आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र अंकुशपुर गाजीपुर में एक दिवसीय विराट किसान मेले का आयोजन किया गया

कृषि विज्ञान केंद्र अंकुश पुर गाजीपुर में जल शक्ति अभियान और संरक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न
