•   Friday, 04 Apr, 2025
Students planted coconut with the tricolor in the Amrit festival of Varanasi independence

वाराणसी आजादी के अमृत महोत्सव में तिरंगा लेकर छात्रों ने रोपा नारियल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी आजादी के अमृत महोत्सव में तिरंगा लेकर छात्रों ने रोपा नारियल 

राजातालाब गंगापुर इंटर कॉलेज के छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए लगाया नारियल का पौधा रोपित किया।छात्रों का कहना था कि वह 17 अगस्त तक प्रतिदिन कुछ ना कुछ कार्यक्रम राष्ट्र के लिए करते रहेंगे। इस दौरान हाथों में तिरंगा लेकर छात्र भारत माता की जय कारी लगाते रहे। स्काउट शिक्षक प्रणय कुमार सिंह का कहना था की नारियल का पौधा शुभ का प्रतीक है। इसीलिए छात्र अगस्त महीने में इसे लगाकर इस दिन को विशेष बना रहे हैं। नारियल पौधा लगाने के दौरान सुनंदा जैसर, सुप्रिया जैसर, करिश्मा राय, सीता पाल, संतराम, नीतीश कुमार,प्रमोद, सोनू, आशीष, बलवीर गौण, प्रेमचंद,चरण, संतोष कुमार, मोहम्मद साहिल, कौशल, राजवीर,चेतन गुप्ता आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मयंक कश्यप. रोहनिया. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)